ETV Bharat / state

घुमारवीं उपमंडल के हेलीपैड की हालत दयनीय, आपात लैंडिंग भी मुश्किल - helipad is in worst condition

घुमारवीं नगर परिषद का इकलौता हेलीपैड दयनीय हालत में है. हेलीपैड में निजी गाड़ीयों की पार्किंग और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.

घुमारवीं उपमंडल के हेलीपैड की हालत दयनीय
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:11 PM IST

बिलासपुर: जिला में घुमारवीं नगर परिषद के क्षेत्र में उपमंडल व विधानसभा क्षेत्र का इकलौता हेलीपैड दयनीय हालत में है. यह हेलीपैड नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नबर 6 टिक्करी में पड़ता है. हेलीपैड की हालत इतनी खस्ता है कि अगर अपातकाल में किसी नेता की लैंडिंग करवानी पड़े तो भी लैंडिंग मुश्किल है.

इस हेलीपैड पर अक्सर निजी गाड़ियों के पार्क होने की लाइन लगी रहती हैं. शाम के समय हेलीपैड मे शराबियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वीडियो
बता दें कि यह हेलीपैड घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का इकलौता हेलीपैड है और जिसकी रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के पास है. हेलीपैड जगह-जगह से उखड़ चुका है और गड्ढों की भरमार लगी है जिससे इस हेलीपैड में आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग करवाना भी किसी खतरे से खाली नहीं है.

स्थानीय पार्षद श्याम शर्मा ने कहा कि इस हेलीपैड की मुरम्मत के लिए प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया गया है और उम्मीद है कि घुमारवीं उपमंडल के हेलीपैड की मरम्मत जल्द कर दी जाएगी.

बिलासपुर: जिला में घुमारवीं नगर परिषद के क्षेत्र में उपमंडल व विधानसभा क्षेत्र का इकलौता हेलीपैड दयनीय हालत में है. यह हेलीपैड नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नबर 6 टिक्करी में पड़ता है. हेलीपैड की हालत इतनी खस्ता है कि अगर अपातकाल में किसी नेता की लैंडिंग करवानी पड़े तो भी लैंडिंग मुश्किल है.

इस हेलीपैड पर अक्सर निजी गाड़ियों के पार्क होने की लाइन लगी रहती हैं. शाम के समय हेलीपैड मे शराबियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वीडियो
बता दें कि यह हेलीपैड घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का इकलौता हेलीपैड है और जिसकी रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के पास है. हेलीपैड जगह-जगह से उखड़ चुका है और गड्ढों की भरमार लगी है जिससे इस हेलीपैड में आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग करवाना भी किसी खतरे से खाली नहीं है.

स्थानीय पार्षद श्याम शर्मा ने कहा कि इस हेलीपैड की मुरम्मत के लिए प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया गया है और उम्मीद है कि घुमारवीं उपमंडल के हेलीपैड की मरम्मत जल्द कर दी जाएगी.

Intro:घुमारवी उपमड़ल का एकलौता हैलीपेड दयनीय हालत में

-- मजबूरन मे बड़े नेता की आपात लैडिंग होना भी मुश्किल
Body:Byte visualConclusion:घुमारवी उपमड़ल का एकलौता हैलीपेड दयनीय हालत में

-- मजबूरन मे बड़े नेता की आपात लैडिंग होना भी मुश्किल



घुमारवी नगर परिषद के क्षेत्र में उपमड़ल व विधानसभा क्षेत्र का एकलौता हैलीपेड अपनी दयनीय हालत में है ।यह हैलीपेड नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं छ: टिक्करी मे पड़ता है ।इस हैलीपेड की हालत इतनी खस्ताहाल है कि अगर अपातकाल मे किसी बड़े नेता की लैडिंग करवानी भी पड़े तो भी होना मुश्किल है ।

इस हैलीपेड मे अक्सर निजी गाड़ीयों की पार्क होने की भरमार लगी रहती हैं । शाम के समय हैलीपेड मे शराबियों का जमाबाड़ा लग जाता है जिससे वहाँ से गुजरने वाले आम जानता को भी शर्मसार होना पड़ता है ।

यह हैलीपेड कोर्ट परिसर से कुछ दूरी पर स्थित टिक्करी वार्ड मे हैं जो घुमारवी विधानसभा क्षेत्र का एकलौता हैलीपेड हैं जिसकी रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के पास है । हैलीपेड जगह जगह से उखड़ चुका है तथा गड्ढों की भरमार लगी है जिससे इस हैलीपेड मे आपातकालीन स्थिति में लैडिंग करवाना भी किसी खतरे से खाली नहीं है ।

स्थानीय पार्षद श्याम शर्मा ने कहा कि इस हैलीपेड की मुरम्मत के लिए प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है और उम्मीद है कि इस हैलीपेड की मुरम्मत शीघ्रता पूर्वक कर दी जाएगी क्योंकि यह घुमारवी उपमड़ल क्षेत्र का एकलौता हैलीपेड है ।

बाइट श्याम शर्मा पार्षद
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.