बिलासपुरः कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, हिमाचल में भी इस दौरान लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. कई परिवारों के पास राशन सामग्री भी नहीं है. ऐसे परिवारों के मदद के लिए प्रदेश भर में प्रशासन के साथ मिलकर समाजिक संस्थाएं राशन का प्रबंध करने में जुटी हुई हैं.
इसी कड़ी में लॉकडाउन के दौरान उपमंडल स्वारघाट प्रशासन के साथ मन्दिर न्यास नैना देवी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को राशन बांट रहा है.
मन्दिर न्यास नैना देवी से अब तक हजारों जरूरतमंदों को राशन बांट चुका है. साथ ही क्षेत्र की और भी कई समाजसेवी संस्थाएं भी इस नेक काम में जुड़ गई हैं.
पढे़ंः भूखों के लिए 'देवदूत' बने समाजसेवी, 25 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन