बिलासपुरः पूर्व मंत्री व नैना देवी विस क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने जिला प्रशासन व डीसी बिलासपुर की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में हुए नुकसान की करीब 2 करोड़ 75 लाख की राशि डीसी कार्यालय में पड़ी है. डिसेंट्रलाइजेशन प्लानिंग के तहत डीसी कार्यालय को 6 करोड़ रुपए की राशि मिली है और उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के 125 करोड़ रुपए के एस्टीमेट बनाकर जिला प्रशासन को दिए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने एक भी पैसा उनके हल्के के लिए नहीं दिया बल्कि पूर्व विधायक के कहने पर कुछ पैसा मंजूर किया है जोकि चुने हुए जनप्रतिनिधियों का सीधा अपमान है.
डीसी बिलासपुर को दी नसीहत
रामलाल ठाकुर ने कहा कि यदि डीसी बिलासपुर ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया और उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ इसी प्रकार सौतेला व्यवहार करने की आदत न छोड़ी तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और लोकहित में संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करने और सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी.
प्रशासन ने सूखे की स्थिति से निपटने के लिए शुरू नहीं किए प्रयास
जिला में अभी से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक जिला प्रशासन ने इस सूखे की स्थिति से निपटने के लिए प्रयास भी शुरू नहीं किए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन व जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र नैनादेवी के सलोआ, माकड़ी, भाखड़ा व खकरड़ी में अभी से पानी की किल्लत पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में तो तीसरे दिन पानी आ रहा है.
रविवार अधिकांश फील्ड कर्मचारी छुट्टी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहती है. उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को कहा कि गर्मियों के मौसम में फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करके इन्हें बाद में एडजस्ट करने की नसीहत दी है, ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके.
बारिश कम होने से भयावह होगी सूखे की स्थिति
रामलाल ठाकुर ने कहा है कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने सूखे की स्थिति से निपटने के लिए आपदा राहत कोष से 50 करोड़ रुपए की राशि जारी की है, लेकिन ऐसा लगता है कि बिलासपुर में यह राशि बरसात के मौसम में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मिली राशि की तर्ज पर डीसी कार्यालय में ही रह जाएगी.
रामलाल ठाकुर ने कहा है कि जिला में इस बार 60 मिली लीटर की जगह 23.4 मिलीलीटर बारिश ही हुई है जिससे आने वाले समय में सूखे की स्थिति और भयावह होगी. उन्होंने प्रदेश सरकार से अपने अधिकारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए उन्हें चुस्त करने की सलाह दी है.
ये भी पढे़ंः- खंडहर बनी PHC बिल्डिंग, इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने को मजबूर लोग