बिलासपुर : कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ युवाओं को जोड़कर सेनिटाइजेशन करने और मास्क बांटने का कार्य किया है, वह सराहनीय है.
नैना देवी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामलाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. वहीं, उन्होंने पार्टी के स्तर पर भी कार्यक्रम चलाए हुए हैं और इसमें युवा कांग्रेस की भूमिका काफी अहम है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पूरे हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को माहामारी के बारे में अवगत करवा रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है और क्षेत्र को सेनिटाइज व मास्क बांटने का काम शुरू किया है, वह अपने आप में एक महत्वपूर्ण काम है.
उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने ज्यादा युवा कांग्रेस के साथ मिलकर देश और प्रदेश की सेवा में लगे हैं और हर क्षेत्र को सेनिटाइज कर रहे है. विधायक ने ऐसे सहरानिय काम करने वाले युवाओं को बधाई दी है कि वो नेक कार्य में लगे हैं.