ETV Bharat / state

20 देशों से आए बच्चों ने श्री नैना देवी में नवाया शीश, शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे हैं बिलासपुर - bilaspur news

बिलासपुर के विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में कई विदेशी बच्चों ने माता के दर पर शीश नवाया. जिसके साथ ही बच्चों को मां श्री नैना देवी जी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई.

बीस देशों से आए बच्चे
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:39 AM IST

बिलासपुर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जहां पर जन्माष्टमी पर्व की धूम है. वहीं, जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में पहुंचे कई विदेशी बच्चों ने माता के दर पर अपना शीश नवाया. जिसके बाद बच्चों को मंदिर प्रांगण में बिठाकर साथ आए टीचर नें मंदिर के इतिहास की जानकारी भी दी.

बता दें कि बीस देशों के यह बच्चे पंजाब के अमृतसर से शैक्षणिक भ्रमण पर श्री नैना देवी पहुंचे हैं. बच्चों के इस ग्रुप में चाइना, मलेशिया, इंडोनेशिया, अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका, मैक्सिको, यूरोप, रूस समेत बीस देशों के बच्चे शामिल हैं.

वीडियो.

इन सभी बच्चों को यहां पर सिक्खों के दसमेश गुरु गोविन्द सिंह के और मां श्री नैना देवी जी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इन बच्चों को पंजाब के अमृतसर में अकादमी में योगा, मेडिटेशन, गतखा ,शस्त्र विद्या और सिक्ख धर्म से जुड़ी शिक्षा दी जाती है.

बिलासपुर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जहां पर जन्माष्टमी पर्व की धूम है. वहीं, जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में पहुंचे कई विदेशी बच्चों ने माता के दर पर अपना शीश नवाया. जिसके बाद बच्चों को मंदिर प्रांगण में बिठाकर साथ आए टीचर नें मंदिर के इतिहास की जानकारी भी दी.

बता दें कि बीस देशों के यह बच्चे पंजाब के अमृतसर से शैक्षणिक भ्रमण पर श्री नैना देवी पहुंचे हैं. बच्चों के इस ग्रुप में चाइना, मलेशिया, इंडोनेशिया, अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका, मैक्सिको, यूरोप, रूस समेत बीस देशों के बच्चे शामिल हैं.

वीडियो.

इन सभी बच्चों को यहां पर सिक्खों के दसमेश गुरु गोविन्द सिंह के और मां श्री नैना देवी जी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इन बच्चों को पंजाब के अमृतसर में अकादमी में योगा, मेडिटेशन, गतखा ,शस्त्र विद्या और सिक्ख धर्म से जुड़ी शिक्षा दी जाती है.

Intro:/i
देव भूमि हिमाचल प्रदेश में जहाँ पर जन्माष्टमी पर्व की धूम हैं जिला बिलासपुर के बहीं पर विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी मंदिर में पहुंचे कई विदेशी बच्चे ,ये बच्चे एक ग्रुप में आये जिनमे पुरे वर्ल्ड से 21 देशों के ये बच्चे पंजाब के अमृतसर से शैक्षणिक भर्मण के लिए यहा पहुंचे इनमे चाइना ,मलेसिया ,इंडोनेसिया ,अफरीका,अमेरिका ,कनेडा ,यूनाइटेड स्टेट ,मैक्सिको ,यूरोप ,जर्मनी ,रसिया आदि 21 देशों के बच्चे शामिल थे
v/o
इन सभी बच्चों को यहाँ पर सिख्खों के दसमेश गुरु गोविन्द सिंह के और माँ श्री नैना देवी जी के इतिहास के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गई इन बच्चों को पंजाब के अमृतसर में अकेडमी में योगा ,मेडिटेशन ,गतखा ,सस्त्र बिद्या ,,और सभी सिक्ख धर्म से जुडी शिक्षा दी जाती हैं
इन्हे मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी के द्वारा माता की चुनरी देकर सन्मानित भी किया गया

bite ऑफ़ जगत गुरु सिंह

visual .... दर्शन करते विदेशी बच्चे ,लाइनों में मंदिर जाते हुए दृश्य ,प्राचीन हवन कुण्ड पर पूजा अर्चना के दृश्य ,सभी बच्चों को मंदिर प्रांगण में बिठाकर इतिहास की जानकारी देते टीचर
Body:Byte vishulConclusion:/i
देव भूमि हिमाचल प्रदेश में जहाँ पर जन्माष्टमी पर्व की धूम हैं जिला बिलासपुर के बहीं पर विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी मंदिर में पहुंचे कई विदेशी बच्चे ,ये बच्चे एक ग्रुप में आये जिनमे पुरे वर्ल्ड से 21 देशों के ये बच्चे पंजाब के अमृतसर से शैक्षणिक भर्मण के लिए यहा पहुंचे इनमे चाइना ,मलेसिया ,इंडोनेसिया ,अफरीका,अमेरिका ,कनेडा ,यूनाइटेड स्टेट ,मैक्सिको ,यूरोप ,जर्मनी ,रसिया आदि 21 देशों के बच्चे शामिल थे
v/o
इन सभी बच्चों को यहाँ पर सिख्खों के दसमेश गुरु गोविन्द सिंह के और माँ श्री नैना देवी जी के इतिहास के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गई इन बच्चों को पंजाब के अमृतसर में अकेडमी में योगा ,मेडिटेशन ,गतखा ,सस्त्र बिद्या ,,और सभी सिक्ख धर्म से जुडी शिक्षा दी जाती हैं
इन्हे मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी के द्वारा माता की चुनरी देकर सन्मानित भी किया गया

bite ऑफ़ जगत गुरु सिंह

visual .... दर्शन करते विदेशी बच्चे ,लाइनों में मंदिर जाते हुए दृश्य ,प्राचीन हवन कुण्ड पर पूजा अर्चना के दृश्य ,सभी बच्चों को मंदिर प्रांगण में बिठाकर इतिहास की जानकारी देते टीचर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.