ETV Bharat / state

पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य - Minister Rajendra Garg

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ किया. साथ ही गेंहू क्लीनर मशीन और अनाज गोदाम का निरीक्षण भी किया. इस खास अवसर पर मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते 8 स्थानों पर गेंहू खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं. इससे किसानों को उनकी आमदनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेगा और बिचौलियों को खत्म किया जा सकेगा.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:49 PM IST

बिलासपुर: भारतीय खाद्य निगम के निर्देशानुसार हिमाचल कृषि विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शुभारंभ किया.

किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य

कार्यक्रम के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शुभांरभ पटिका का अनावरण कर अनाज केंद्र को शुरू किया. साथ ही गेंहू क्लीनर मशीन और अनाज गोदाम का निरीक्षण भी किया. इस खास अवसर पर मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते 8 स्थानों पर गेंहू खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं. इससे किसानों को उनकी आमदनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेगा और बिचौलियों को खत्म किया जा सकेगा.

वीडियो.

अब गेहूं बेचने दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा

गर्ग बोले कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक कानून को लागू करते हुए किसानों की आय को दोगुना किया जा सकेगा. साथ ही राजिंद्र गर्ग ने बताया कि इस बार प्रदेश में 4600 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस केंद्र की 500 मीट्रिक टन क्षमता होगी. किसान यहां पर गेहूं बेच सकेंगे. गेहूं बेचने के लिए अब किसानों को पंजाब या अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा सीट के लिए महेश्वर सिंह ने जताई दावेदारी, सीएम से मुलाकात के बाद नड्डा को लिख चुके हैं चिट्ठी

बिलासपुर: भारतीय खाद्य निगम के निर्देशानुसार हिमाचल कृषि विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शुभारंभ किया.

किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य

कार्यक्रम के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शुभांरभ पटिका का अनावरण कर अनाज केंद्र को शुरू किया. साथ ही गेंहू क्लीनर मशीन और अनाज गोदाम का निरीक्षण भी किया. इस खास अवसर पर मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते 8 स्थानों पर गेंहू खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं. इससे किसानों को उनकी आमदनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेगा और बिचौलियों को खत्म किया जा सकेगा.

वीडियो.

अब गेहूं बेचने दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा

गर्ग बोले कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक कानून को लागू करते हुए किसानों की आय को दोगुना किया जा सकेगा. साथ ही राजिंद्र गर्ग ने बताया कि इस बार प्रदेश में 4600 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद का लक्ष्य रखा गया है जिसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस केंद्र की 500 मीट्रिक टन क्षमता होगी. किसान यहां पर गेहूं बेच सकेंगे. गेहूं बेचने के लिए अब किसानों को पंजाब या अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा सीट के लिए महेश्वर सिंह ने जताई दावेदारी, सीएम से मुलाकात के बाद नड्डा को लिख चुके हैं चिट्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.