ETV Bharat / state

झंडूता को जल्द मिलेगी 48 करोड़ पेयजल योजना- विधायक जीत राम कटवाल

पीर छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 48 करोड़ रूपए योजना का जल्द शुरू होने की घोषणा की.

fair started in jhandutta
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:48 PM IST

बिलासपुरः जिला के झंडूता खंड में घराण पीर छिंज मेले का आयोजन किया गया. विधायक जीत राम कटवाल ने मेले की अध्यक्षता की. साथ ही विधायक ने झंडूता में शुरु होने वाली याजनाओं की जानकारी भी दी.

विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है. नाबार्ड़ से शीघ्र ही इस योजना की स्वीकृति मिलने वाली है. इस पेयजल योजना में गोविंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है. जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा.

बिलासपुरः जिला के झंडूता खंड में घराण पीर छिंज मेले का आयोजन किया गया. विधायक जीत राम कटवाल ने मेले की अध्यक्षता की. साथ ही विधायक ने झंडूता में शुरु होने वाली याजनाओं की जानकारी भी दी.

विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है. नाबार्ड़ से शीघ्र ही इस योजना की स्वीकृति मिलने वाली है. इस पेयजल योजना में गोविंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है. जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा.

Intro:मेले और तीज त्योहार प्रदेश की संस्कृति की अनमोल धरोहर है यह बात विधायक जीत राम कटवाल ने पीर स्थान छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेलों से आपसी मेल जोल और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए बचनबद्ध है। उन्होने कहा कि कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहा हो। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की गई है जिसे नाबार्ड़ से शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा।
पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। मेले में छिंज का आयोजन किया गया।Body:EmgConclusion:मेले और तीज त्योहार प्रदेश की संस्कृति की अनमोल धरोहर है यह बात विधायक जीत राम कटवाल ने पीर स्थान छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेलों से आपसी मेल जोल और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए बचनबद्ध है। उन्होने कहा कि कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहा हो। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की गई है जिसे नाबार्ड़ से शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा।
पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। मेले में छिंज का आयोजन किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.