बिलासपुरः जिला के झंडूता खंड में घराण पीर छिंज मेले का आयोजन किया गया. विधायक जीत राम कटवाल ने मेले की अध्यक्षता की. साथ ही विधायक ने झंडूता में शुरु होने वाली याजनाओं की जानकारी भी दी.
विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है. नाबार्ड़ से शीघ्र ही इस योजना की स्वीकृति मिलने वाली है. इस पेयजल योजना में गोविंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है. जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा.