सोलन: सोलन में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के बंद (Darlaghat Ambuja Cement factory) होने से जहां एक ओर कर्मचारी और ट्रांसपोर्टरों को बड़ा नुकसान हो रहा है. वहीं, इसका बड़ा असर प्रदेश की आर्थिकी पर भी हो रहा है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन को इससे लगभग 3 करोड़ प्रतिमाह का नुकसान झेलना पड़ेगा. यह बात हम नहीं, सोलन जिला राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त देवकांत खाची ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय घाटे का आकलन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार विभाग को सीधे तौर पर प्रति महीना लगभग 3 करोड़ का नुकसान होगा. वो भी उस स्थिति में जब सीमेंट की आपूर्ति अन्य स्रोतों से होती है. लेकिन अगर अन्य स्रोतों से भी सप्लाई नहीं हो पाई तो इसका आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फैक्ट्री विवाद जल्दी सुलझे और कंपनी दोबारा शुरू हो, ताकि प्रदेश को इसका नुकसान न उठाना पड़े.
बता दें कि कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों के बीच रेट को लेकर विवाद चल रहा है, जिससे कई परिवारों की रोजी रोटी पर आफत आ गई है. इसी के साथ-साथ राज्य सरकार को भी करोड़ों का वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है.(Cement crisis in Himachal).
ये भी पढ़ें: मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे CM सुक्खू, विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवल जैसे कार्यक्रमों का होगा आयोजन