बिलासपुर: सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए बिलासपुर कॉलेज प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है. अब परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों को अपना सिटिंग प्लान कॉलेज के नोटिस बोर्ड में नहीं देखना पड़ेगा. एग्जाम से एक दिन पहले छात्र अपना सिटिंग प्लान कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इस सुविधा से विद्यार्थियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही वह सोशल डिस्टेसिंग को भी मेंटेन रख सकेंगे. इसके साथ नेटवर्क की परेशानी के चलते कोई छात्र अपना सिटिंग प्लान नहीं देख पाता है तो इसके लिए नोटिस बोर्ड की सुविधा भी दी जाएगी.
कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि कोविड के समय में परीक्षाएं करवाना प्रशासन के लिए एक चुनौती है. इसी के चलते सारे एहतियात बरते जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई लापरवाही भारी न पड़ जाए. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कॉलेज को सेनिटाइज भी करवाया जा रहा है. एग्जाम से पहले एग्जामिनेशन हॉल और कॉलेज परिसर को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.
कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि सुबह के समय जिस कमरे में परीक्षाएं होगी. इवनिंग के समय उस कक्ष में परीक्षा नहीं होगी. सुबह और शाम की परीक्षाओं के लिए अगल-अलग एग्जामिनेशन हॉल रहेंगे. वहीं, अध्यापकों को भी पूरी सुरक्षा बरतने के आदेश जारी किए गए हैं.
अध्यापकों को सोशल डिस्टेंसिंग और पूरी सुरक्षा के साथ एग्जाम ड्यूटी देने के आदेश जारी किए गए हैं. किसी भी विद्यार्थी को थर्मल स्कैनिंग के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अगर कोई संदिग्ध पाया जाता तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी.