ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार में पुरूष कर्मचारी को ही भेजे स्वास्थ्य विभाग, नौणी पंचायत के लोगों ने की मांग

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:57 PM IST

ग्राम पंचायत नौणी के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अंतिम संस्कार में महिला कर्मचारी के भेजने पर भारी रोष जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गत दिन इस गांव के वार्ड नंबर दो में एक व्यक्ति की कोविड के कारण मौत हो गई थी, लेकिन विभाग ने इस अंतिम संस्कार में किसी पुरूष कर्मचारी की अपेक्षा नौणी पीएचसी से महिला कर्मचारी को भेज दिया. उन्होंने बताया कि महिलाओं को शमशानघाट पर होने वाले संस्कारों की जानकारी नहीं होती है.

Nauni Panchayat News, नौणी पंचायत न्यूज
फोटो.

बिलासपुर: शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत नौणी के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अंतिम संस्कार में महिला कर्मचारी के भेजने पर भारी रोष जताया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गत दिन इस गांव के वार्ड नंबर दो में एक व्यक्ति की कोविड के कारण मौत हो गई थी, लेकिन विभाग ने इस अंतिम संस्कार में किसी पुरूष कर्मचारी की अपेक्षा नौणी पीएचसी से महिला कर्मचारी को भेज दिया. उन्होंने बताया कि महिलाओं को शमशानघाट पर होने वाले संस्कारों की जानकारी नहीं होती है. इसलिए उनके स्थान पर पुरूष कर्मचारियों की ही भेजा जाए.

वीडियो.

लोगों में भारी रोष व्याप्त

ग्राम पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अंतिम संस्कार में महिला कर्मचारी के भेजने पर लोगों में भारी रोष व्याप्त है. क्योंकि महिलाओं को अंतिम संस्कार में होने वाले रीति रिवाजों व संस्कारों की जानकारी नहीं होती है. इन रीति रिवाजों की जानकारी पुरूषों की होती है. इसलिए भविष्य में इस तरह के मामलों में पुरूष कर्मचारियों को ही भेजा जाए.

'डयूटी लगाने का कार्य बीएमओ द्वारा किया जाता है'

इस संबंध में एमओएच डॉ. परविंद सिंह का कहना है कि नौणी पीएचसी में पुरूष स्वास्थ्य कर्मचारी का पद रिक्त है. इसलिए महिला कर्मचारी की डयूटी लगी होगी, क्योंकि डयूटी लगाने का कार्य बीएमओ द्वारा किया जाता है. इससे पहले ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

बिलासपुर: शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत नौणी के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अंतिम संस्कार में महिला कर्मचारी के भेजने पर भारी रोष जताया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गत दिन इस गांव के वार्ड नंबर दो में एक व्यक्ति की कोविड के कारण मौत हो गई थी, लेकिन विभाग ने इस अंतिम संस्कार में किसी पुरूष कर्मचारी की अपेक्षा नौणी पीएचसी से महिला कर्मचारी को भेज दिया. उन्होंने बताया कि महिलाओं को शमशानघाट पर होने वाले संस्कारों की जानकारी नहीं होती है. इसलिए उनके स्थान पर पुरूष कर्मचारियों की ही भेजा जाए.

वीडियो.

लोगों में भारी रोष व्याप्त

ग्राम पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अंतिम संस्कार में महिला कर्मचारी के भेजने पर लोगों में भारी रोष व्याप्त है. क्योंकि महिलाओं को अंतिम संस्कार में होने वाले रीति रिवाजों व संस्कारों की जानकारी नहीं होती है. इन रीति रिवाजों की जानकारी पुरूषों की होती है. इसलिए भविष्य में इस तरह के मामलों में पुरूष कर्मचारियों को ही भेजा जाए.

'डयूटी लगाने का कार्य बीएमओ द्वारा किया जाता है'

इस संबंध में एमओएच डॉ. परविंद सिंह का कहना है कि नौणी पीएचसी में पुरूष स्वास्थ्य कर्मचारी का पद रिक्त है. इसलिए महिला कर्मचारी की डयूटी लगी होगी, क्योंकि डयूटी लगाने का कार्य बीएमओ द्वारा किया जाता है. इससे पहले ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.