बिलासपुर: प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मंगलवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी पहुंचे और यहां माता का आशीर्वाद लिया. रोहित ठाकुर अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने माता की पूजा अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की एक बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है और उनका मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि गुणवत्ता के आधार पर शिक्षा प्रदेश में मिले. ऐसे में अपनी इस जिम्मेदारी के लिए वह माता का आशीर्वाद लेने आए हैं.
मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि साक्षरता की बात करें तो आज पूरे देश में हिमाचल प्रदेश में नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम शिक्षा की गुणवत्ता की तरफ आगे बढ़ें. इसके लिए हमारी सरकार भरसक प्रयास करेगी. रोहित ठाकुर ने कहा कि श्री नैना देवी के दरबार में उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया की मंत्री के रूप में वह अपना कार्यकाल अच्छी तरह से शुरू कर सकें और माता की कृपा सब पर बनी रहे.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और प्रदेश की खुशहाली के लिए तरक्की के लिए भी उन्होंने माता के दरबार में आज प्रार्थना की है. वहीं, पत्रकारों द्वारा 10 गारंटियों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालते ही कई अहम फैसले ले लिए हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस ने भी वादे जनता से किए थे, उन्हें जल्द पूरा भी किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में भी मंडराया 'जोशीमठ' जैसा खतरा, डर के साये में जीने को मजबूर हुए लोग