बिलासपुरः जिला बिलासपुर के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों की समस्याओं को निपटाने के लिए जिला भर में समीक्षा सभाएं आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में आज आदर्श मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर में समीक्षा सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उच्च शिक्षा के उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने की.
इन विषयों पर की चर्चा
सभा में जिला के एजुकेशन ब्लॉक के तहत सदर खंड के सभी प्रधानाचार्यो और मुख्याध्यापकों ने भाग लिया. इस दौरान स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को निपटाने के लिए समीक्षा की गई. इनमें असुरक्षित भवन, भूमि स्थानांतरण, पीएमआईएस, हर घर पाठशाला, इंस्पायर प्रोग्राम, आईसीटी लैब स्टेटस, डिजास्टर मैनेजमेंट, कोर्ट केस, आरटीआई व स्कूल प्रबंधन कमेटी आदि विषय शामिल रहे. साथ ही में राजत्व की 50वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं, विभिन्न कार्यों के क्रियान्वन व समस्याओं को निपटाने के लिए स्कूल मुखियों ने भी अपने विचार रखे.
क्या कहना है शिक्षा उपनिदेशक
उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण, डंगार, झंडूता, घुमारवीं में समीक्षा सभाएं आयोजित की जा चुकी हैं. गौरतलब है कि प्रदेशभर में अब लंबे समय बाद स्कूल खुले है. ऐसे में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए शिक्षा विभाग निरंतर बैठकों का आयोजन कर रहा है, ताकि स्कूल प्रशासन कोविड के चलते अपने निरंतर कार्यों को अच्छे से निभा सके.
ये भी पढ़ेंः- निजी स्कूल जबरन वसूल रहा सालाना शुल्क, गुस्साए अभिभावकों ने गांधी चौक पर किया प्रदर्शन