ETV Bharat / state

बिलासपुर में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत 2 बच्चे घायल - मलोखर में गहरी खाई में गिरी कार

बिलासपुर के मलोखर क्षेत्र में कार सड़क से 100 फुट गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई.

बिलासपुर में गहरी खाई में गिरी कार,
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:38 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के मलोखर क्षेत्र में जुनाह के पास एक कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई है.

चालक की पहचान संजय गौतम उम्र 49 साल मलोखर निवासी सदर तहसील के रूप में हुई है. गाड़ी की चपेट में आने से सड़क पर चल रहे दो बच्चे भी घायल हो गए हैं.

वीडियो.

घटनास्थल पर मौजूद लोंगो ने घायल बच्चों को अर्की अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार जारी है.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के मलोखर क्षेत्र में जुनाह के पास एक कार सड़क से करीब 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई है.

चालक की पहचान संजय गौतम उम्र 49 साल मलोखर निवासी सदर तहसील के रूप में हुई है. गाड़ी की चपेट में आने से सड़क पर चल रहे दो बच्चे भी घायल हो गए हैं.

वीडियो.

घटनास्थल पर मौजूद लोंगो ने घायल बच्चों को अर्की अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार जारी है.

Intro:बरमाणा थाना के अंतर्गत मलोखर के पास जुनाह मे समय करीब 1:30 बजे दिन एक गाड़ी कार i 10 HP 24A-7066 सडक से करीब 100 फुट नीचे गिर जाने के कारण उसके चालक संजय गौतम पुत्र बलदेव राज गौतम निवासी गांव मलोखर डाकघर छकोह तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र करीब 49 साल की मृत्यु हो गई तथा सड़क पर चल रहे दो बच्चे वरूण व विरेन भी इस गाड़ी की इसकी चपेट मे आने से घायल हो गए जिन्हें अर्की अस्पताल ले जाया गया है।
Body:AvConclusion:बरमाणा थाना के अंतर्गत मलोखर के पास जुनाह मे समय करीब 1:30 बजे दिन एक गाड़ी कार i 10 HP 24A-7066 सडक से करीब 100 फुट नीचे गिर जाने के कारण उसके चालक संजय गौतम पुत्र बलदेव राज गौतम निवासी गांव मलोखर डाकघर छकोह तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र करीब 49 साल की मृत्यु हो गई तथा सड़क पर चल रहे दो बच्चे वरूण व विरेन भी इस गाड़ी की इसकी चपेट मे आने से घायल हो गए जिन्हें अर्की अस्पताल ले जाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.