बिलासपुरः कोरोना ने इतना कहर बरपाया है कि कई लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है. समाज के कई ऐसे वर्ग हैं जिन्हें दो वक्त की रोजी-रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है, ऐसा ही बिलासपुर के डीजे ऑपरेटर का भी हाल है जो डीजे का काम न होने के कारण अब सब्जी बेचने को विवश हो गए हैं. पिछले वर्ष से लेकर अभी तक बंद पड़ा कारोबार शुरू हो नहीं पाया है.
सरकार से गुहार लगाने के बाद नहीं उठाया कोई कदम
डीजे ऑपरेटर अमित कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण उनका काम पिछले वर्ष से ठप पड़ा है. हालत ऐसी हो गई है कि आज रोजी रोटी के लिए भी पैसे नहीं हैं. बैंकों से लोन लिया है जिसकी किश्तें देना मुश्किल हो गया है. डीजे ऑपरेटर ने बताया कि सरकार ने भी उनके बारे में कुछ नहीं सोचा. हालांकि, वह कई बार अन्य डीजे ऑपरेटर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनके हित को लेकर आज दिन तक कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिसके चलते उन्हें सब्जी व फल बेचने का काम शुरू करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी