बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, लेकिन इस दौरान बाजार बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दुकानदारों ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि धार्मिक स्थलों को लेकर सरकार अपने निर्णय पर विचार करे. दुकानदारों का कहना है कि सभी बड़े शहरों में रविवार के दिन दुकाने बंद होती हैं.
छुट्टी का दिन होने पर लोग यहां मां नैना देवी के दर्शन करने आते हैं. श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होने के चलते रविवार को धार्मिक स्थल की दुकानें बंद नहीं होनी चाहिए. दुकानदारों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो उन्हें अपने बच्चों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा.
दुकानदारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह अपने निर्णय पर खासकर की धार्मिक स्थलों को लेकर पुनर्विचार करे ताकि धार्मिक स्थलों में दुकान करने वाले लोगों का रोजगार चल सके.