बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठीपुरा में एक युवक का शव अर्द्ध नग्न अवस्था में मिला. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अमरजीत उम्र 35 साल के रूप में हुई है. मृतक पंजाब के जालंधर का रहने वाला था और ट्रक चालक का काम करता था. मृतक के शरीर से प्रारंभिक जांच में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदि था.