बिलासपुर: उपमंडल घुमारवी के तहत आने वाले दधोल गांव के व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान प्रकाश चंद उम्र 66 साल के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश चंद बीते सोमवार को सुबह घर से कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन उस दिन वापस घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिवार वालों ने भराड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच के दौरान मंगलवार सुबह मृतक का शव जंगल में चीड़ के पेड़ से लटका पाया गया.
डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि मृतक प्रकाश चंद दधोल में चाय की दुकान करता था और बीते सोमवार को घर से निकाला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच की गई, तो प्रकाश चंद का शव जंगल में चीड़ के पेड़ से लटका पाया गया. बहरहाल मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सड़क पर पड़े गड्ढों से पिकअप हुई स्किड, टला बड़ा हादसा