बिलासपुर: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत सरकार ने इससे लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं. देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 107 पहुंच गई है. कोरोना वायरस के चलते देशभर में कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं लेकिन देवभूमि हिमाचल में आस्था के आगे कोरोना वायरस फीका पड़ता नजर आ रहा है.
कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार के आदेशानुसार हिमाचल के स्कूल, कॉलेज सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं. जिला बिलासपुर के शाहतलाई में शुरू हुए बाबा बालक नाथ मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की संख्या देखी जा रही है.
शक्तिपीठों में आयोजित भक्ति कार्यक्रम को लेकर भी सरकार ने यह एडवाइजरी जारी की है. मंदिर में श्रद्धालुओं को आने से नहीं रोका जा सकता है. यहां पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
गौरतलब है कि चैत्र माह के मेले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ के अलावा जापान, अमरीका, कनाडा के साथ हिमाचल के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं. उधर, उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल का कहना है कि शाहतलाई मंदिर को आदेश जारी किए गए हैं कि कोरोना वायरस को लेकर श्रद्वालुओं को जागरूक किया जाए.
ये भी पढ़े: अद्भुत हिमाचल: कान्हा की लीला से राजा के दंड से बचे थी पुजारी! आज भी उल्टी पकड़ी है हाथों में मुरली