ETV Bharat / state

घुमारवीं के समीप पट्टा में खुलेगा फसल खरीद केंद्र, किसानों को बड़ी राहत

हिमाचल सरकार किसानों की फसल खरीदने के लिए घुमारवीं में फसल खरीद केंद्र खोलेगी. इसके लिए घुमारवीं शहर के समीप पट्टा में हिमफेड के स्टोर को चिन्हित कर लिया है. जिसमें किसान अपनी गेहूं की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे.

Crop Purchase Center Patta, फसल खरीद केंद्र पट्टा
फोटो.
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 5:21 PM IST

घुमारवीं: जिला बिलासपुर व हमीरपुर जिला के किसानों के लिए राहत की खबर है. किसानों को अब अपनी फसल को बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. हिमाचल सरकार किसानों की फसल खरीदने के लिए घुमारवीं में फसल खरीद केंद्र खोलेगी. इसके लिए घुमारवीं शहर के समीप पट्टा में हिमफेड के स्टोर को चिन्हित कर लिया है. जिसमें किसान अपनी गेहूं की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे.

सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,975 रूपये निर्धारित किया है. यह एलान प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं घुमारवीं के विधायक राजिंद्र गर्ग ने सोमवार को घुमारवीं के सिल्ह में किया. इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने सिल्ह में संस्कार ग्राम संगठन का शुभारंभ किया.

सरकार प्रदेश में जगह-जगह फसल खरीद केंद्र खोल रही है

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. फसल को बेचने के लिए किसानों को इधर-उधर न भटकना पड़े और उन्हें फसल का भरपूर दाम मिले. इसके लिए सरकार प्रदेश में जगह-जगह फसल खरीद केंद्र खोल रही है. जिसके तहत घुमारवीं में भी फसल खरीद केंद्र खोला जाएगा.

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम सरकार किसानों के हित के लिए वचनबद्ध है. इस मौके पर गर्ग ने महिला मंडल गलू के भवन के निर्माण को तीन लाख रुपये और स्वयं सहायता समूह को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

कोविड नियमों की पालना करने की अपील

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने लोगों से मास्क पहनने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं. प्रदेश की जयराम सरकार ने सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन का मुफ्त प्रावधान किया है. वहीं, उन्होंने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें- मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

घुमारवीं: जिला बिलासपुर व हमीरपुर जिला के किसानों के लिए राहत की खबर है. किसानों को अब अपनी फसल को बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. हिमाचल सरकार किसानों की फसल खरीदने के लिए घुमारवीं में फसल खरीद केंद्र खोलेगी. इसके लिए घुमारवीं शहर के समीप पट्टा में हिमफेड के स्टोर को चिन्हित कर लिया है. जिसमें किसान अपनी गेहूं की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे.

सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,975 रूपये निर्धारित किया है. यह एलान प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं घुमारवीं के विधायक राजिंद्र गर्ग ने सोमवार को घुमारवीं के सिल्ह में किया. इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने सिल्ह में संस्कार ग्राम संगठन का शुभारंभ किया.

सरकार प्रदेश में जगह-जगह फसल खरीद केंद्र खोल रही है

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. फसल को बेचने के लिए किसानों को इधर-उधर न भटकना पड़े और उन्हें फसल का भरपूर दाम मिले. इसके लिए सरकार प्रदेश में जगह-जगह फसल खरीद केंद्र खोल रही है. जिसके तहत घुमारवीं में भी फसल खरीद केंद्र खोला जाएगा.

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम सरकार किसानों के हित के लिए वचनबद्ध है. इस मौके पर गर्ग ने महिला मंडल गलू के भवन के निर्माण को तीन लाख रुपये और स्वयं सहायता समूह को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

कोविड नियमों की पालना करने की अपील

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने लोगों से मास्क पहनने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं. प्रदेश की जयराम सरकार ने सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन का मुफ्त प्रावधान किया है. वहीं, उन्होंने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें- मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.