बिलासपुरः भारत में पहली बार एक्रो एंड एकुरेसी प्रतियोगिता का रविवार को 17 से 19 नवंबर तक हिमाचल के जिला बिलासपुर का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ वन, खेल एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बिलासपुर की बंदलाधार में किया.
प्रतियोगिता में देश-विदेश के लगभग 70 से अधिक पैराग्लाइडिंर पायलट भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर मुख्यातिथि वन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि पायलट पूर्ण रूप से प्रशिक्षण लेकर पैराग्लाडिंग करना सुनिश्चित करें.
बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम, लेह-लद्दाख व उत्तराखंड के साथ नेपाल, टर्की व ऑस्ट्रेलिया के कुल 70 अनुभवी पैराग्लाइडिंग पायलट भाग ले रहे हैं.
एक्रो कंपिटिशन में पायलट बंदला से टेक ऑफ करने के बाद हवा में सैट, लूप, टंबल, स्पायरल डाईव व हेलिको जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाकर गोविंद सागर के किनारे लैंडिंग कर रहे हैं.
वहीं, लुहणू मैदान पर बनाए गए स्पॉट के साथ ही गोविंद सागर के बीचों बीच तैयार की गई जैटी पर लैंडिंग करके वे एकुरेसी का प्रदर्शन करेंगे. मुख्यातिथि ने जिला में पैराग्लाडिंग गतिविधियों को बढावा देने के लिए उन्होने पैराग्लाडिंग एसोशिएसन को 5 लाख रूपए की रााशि भी दी.
पैराग्लाडिंग खेल को और बेहतरीन ढंग से विकसित करने के लिए 10 लाख रूपए की अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी और गोविंदसागर झील मं जैटी बनाने के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी.