बिलासपुरः महामारी की इस मुश्किल घड़ी में संतोषी माता मंदिर स्वारघाट के सदस्य लगभग दो महीने से प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात सेवा कर रहे हैं.
इन में से पांच व्यक्ति ऐसे हैं, जो दिन रात अपना सब कुछ छोड़कर प्रशासन द्वारा तैनात किए गए कर्मचारियों और क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए चाय-नाश्ता और दो वक्त का खाना मुहैया करवा रहे हैं.
यह सभी समाजसेवी अपना काम काज छोड़ कर दो महीने से लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ क्षेत्र के कई युवाओं भी अपना सहयोग दे रहे हैं, जिसे जो काम दिया गया पूरी जिम्मेवारी के साथ निभाया.
कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रशोतम चंद महाजन ने कहा कि जब तक यह विपदा का समय है और सेवा का काम ऐसे ही चलता रहेगा. हालांकि प्रशासन से जिस तरह के सहयोग की उम्मीद थी, वह हमे नहीं मिला है, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से अभी तक सेवा का काम बिना रुकावट से चल रहा है. भगवान ना करें आगे भी कोई विपदा आए, अगर आई तो भी संतोषी माता मन्दिर कमेटी अपना सहयोग करती रहेगी.