बिलासपुर: देश दुनिया में खौफ का कारण बन चुके कोरोना वायरस ने हिमाचल में भी दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस से अब तक अछूते हिमाचल में शुक्रवार को एक ही दिन में दो पॉजिटिव मामले आए हैं. बिलासपुर जिला में एक व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है.
संदिग्ध घुमारवीं के मोरसिंघी का रहने वाला और हाल ही में ओमान से घर वापस लौटा था. खुद में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते ही व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी. जिसके बाद बिलासपुर जिला अस्पताल से 108 एंबुलेंस संदिग्ध व्यक्ति को अस्पताल लाने के लिए रवाना हो गई है.
मरीज को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं और अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीज को भर्ती करने के लिए स्टाफ सहित चिकित्सक मौके पर तैनात हैं. कोरोना को लेकर जिलाभर में अलर्ट जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें: मंडी में विदेशों से लौटें 65 लोग, सभी को होम क्वांरटाइन में रहने की हिदायत