बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि जिला बिलासपुर में 16 मार्च को सभी नागरिक चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और 45 से 59 वर्ष के वे लोग जिन्हें कुछ अन्य बीमारी है ऐसे लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है. यह टीका सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगाया जा रहा है और निजी अस्पतालों में मात्र 250 रुपये प्रति व्यक्ति देकर लगवाया जा सकता है.
'टीका लगाने से कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं'
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 5264 टीके लगे और 45 से 59 वर्ष के 87 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. उन्होंने बताया कि अब तक किसी को भी टीका लगाने से कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ.
टीकाकरण के बाद मामूली बुखार,टीका लगाने की जगह मामूली दर्द का होना तथा शरीर में दर्द होना जैसे प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं. इसलिए हम व्यक्ति को टीका लगाने के बाद आधा घंटा अपनी निगरानी में रखते हैं, घर जाने से पहले मरीज को एक हेल्पलाइन नंबर भी देते हैं कुछ भी होने पर वैक्सीन लगवाने वाले को वहां से मदद मिल जाती है.
28 दिन के बाद दूसरी डोज लगवाई जाती है
उन्होंने बताया कि वैक्सीन की एक डोज लगवाने के बाद 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगवाई जाती है और उसके बाद 14 दिन शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाने में लगा देता है. दोनों टीके लगाने के 14 दिनों के बाद शरीर पर कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं होगा या बेहद कम होगा, लेकिन मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन जरुर करे.
उन्होंने बताया कि कोविड.19 का टीका बिलकुल सुरक्षित है प्रमाणित है. किसी प्रकार की गलत अफवाहों व भ्रांतियों पर भरोसा न करें. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि ये टीके चरणबद्ध तरीके से सभी को लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी टीकाकरण के लिए जगह, तिथि का ब्योरा निर्धारित समय पर दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बढ़ता ही रहेगा कर्ज का पहाड़: अब साल भर में 7000 करोड़ हो जाएगी लोन लिमिट