ETV Bharat / state

हिमाचल में हुई त्रासदी से PM मोदी का कोई लेना देना नहीं, केंद्र की बेरुखी से प्रदेश की जनता वाकिफ, 2024 में मिलेगा जवाब- प्रेम कौशल - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझ कर हिमाचल की मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर भी संवदेना नहीं जताई, लेकिन हिमाचल की जनता समझदार है वो 2024 में इसका जवाब देगी. (Prem Kaushal On Central government) (Bilaspur News).

Prem Kaushal On Central government
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 4:56 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में हुई त्रासदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई लेना देना नहीं है. वैसे तो प्रधानमंत्री अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन प्रदेश में त्रासदी से हुई 450 मौतों पर सोशल मीडिया पर एक संवेदना प्रकट नहीं कर पाए. केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार को पूरा तरह से इग्नोर किया जा रहा है. प्रदेश को वित्तीय मदद केंद्र की ओर नहीं दी जा रही है. इन विकट परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की जनता को राहत पैकेज देकर बहुत सराहनीय कार्य किया है. यह बात गुरुवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कही.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस परिस्थितियों में भी हिमाचल की मदद नहीं कर पाए हैं. प्रदेश का दौरा तो दोनों नेताओं ने किया, लेकिन केंद्र की ओर से कोई मदद न देने से यह साफ जाहिर हो रहा है, केंद्र सरकार प्रदेश को बिल्कुल भी मदद करने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि इस त्रासदी के समय में प्रदेश को मदद ना देकर वह प्रदेश में लोकसभा की सीटों पर अपना कब्जा कर लेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता पूरी तरह से समझदार है और वह इसका जवाब लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से केंद्र सरकार को देगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर प्रदेश में आकर लोगों को घर मकान देने की घोषणा तो कर गए, लेकिन दिल्ली जाने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे साफ दिखाई दे रहा है कि हिमाचल से संबंध रखने वाले यह नेता प्रदेश को लेकर कितने वफादार हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा हिमाचल की राजनीति में पूरी तरह से अप्रासंगिक हो चुकी है और बाढ़ की त्रासदी के दौरान भाजपा नेताओं की राजनीतिक लालसा ने उन्हें जनता की नजरों में पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. अपने बयानों और आचरण के चलते नेता प्रतिपक्ष सहित पूरी भाजपा बैकफुट पर चली गई है. इस मौके पर उनके साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता संदीप सांख्यान, नौणी पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबलों के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा, फुल होकर आ रही हैं Flights

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में हुई त्रासदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई लेना देना नहीं है. वैसे तो प्रधानमंत्री अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन प्रदेश में त्रासदी से हुई 450 मौतों पर सोशल मीडिया पर एक संवेदना प्रकट नहीं कर पाए. केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार को पूरा तरह से इग्नोर किया जा रहा है. प्रदेश को वित्तीय मदद केंद्र की ओर नहीं दी जा रही है. इन विकट परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की जनता को राहत पैकेज देकर बहुत सराहनीय कार्य किया है. यह बात गुरुवार को नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कही.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस परिस्थितियों में भी हिमाचल की मदद नहीं कर पाए हैं. प्रदेश का दौरा तो दोनों नेताओं ने किया, लेकिन केंद्र की ओर से कोई मदद न देने से यह साफ जाहिर हो रहा है, केंद्र सरकार प्रदेश को बिल्कुल भी मदद करने के मूड में नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि इस त्रासदी के समय में प्रदेश को मदद ना देकर वह प्रदेश में लोकसभा की सीटों पर अपना कब्जा कर लेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता पूरी तरह से समझदार है और वह इसका जवाब लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से केंद्र सरकार को देगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर प्रदेश में आकर लोगों को घर मकान देने की घोषणा तो कर गए, लेकिन दिल्ली जाने के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे साफ दिखाई दे रहा है कि हिमाचल से संबंध रखने वाले यह नेता प्रदेश को लेकर कितने वफादार हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा हिमाचल की राजनीति में पूरी तरह से अप्रासंगिक हो चुकी है और बाढ़ की त्रासदी के दौरान भाजपा नेताओं की राजनीतिक लालसा ने उन्हें जनता की नजरों में पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. अपने बयानों और आचरण के चलते नेता प्रतिपक्ष सहित पूरी भाजपा बैकफुट पर चली गई है. इस मौके पर उनके साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता संदीप सांख्यान, नौणी पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबलों के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा, फुल होकर आ रही हैं Flights

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.