ETV Bharat / state

रविवार को दुकानें बंद रखने से दुकानदार परेशान, सरकार फैसले पर करे पुर्नविचार: रामलाल ठाकुर - नैना देवी न्यूज

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार बाजार बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि श्रद्धालुओं का पहुंचने का क्रम जारी है. सरकार और प्रशासन के फैसले से दुकानदार नाखुश हैं. सरकार के इस फैसले का नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने भी विरोध किया.

विधायक रामलाल ठाकुर
विधायक रामलाल ठाकुर
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:03 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार बाजार बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि श्रद्धालुओं का पहुंचने का क्रम जारी है. सरकार और प्रशासन के फैसले से दुकानदार नाखुश हैं. सरकार के इस फैसले का नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने भी विरोध किया.

नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि रविवार को बाहरी राज्यों व अन्य कई क्षेत्रों के लोग छुट्टी होने के कारण प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में आते हैं. जिससे श्रृद्धालुओं को खाने पीने तक की वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सरकार अपने निर्णय के ऊपर पुर्नविचार करना चाहिए.

वीडियो.

रविवार को ही आते हैं सबसे ज्यादा श्रद्धालु

दुकानदारों का कहना है कि पूरे सप्ताह में इन धार्मिक स्थलों पर मात्र रविवार के दिन ही श्रद्धालुओं का तांता लगता है. और रविवार के दिन अगर दुकानें बंद रहेगी, तो अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे.

धार्मिक स्थलों को लेकर अलग से रणनीति बनाए सरकार

वहीं, पंजाब हरियाणा और अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें माता के दरबार में दुकानें बंद होने के कारण ना प्रसाद मिला और ना अन्य वस्तुएं. स्थानीय दुकानदारों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इन धार्मिक स्थलों को लेकर अलग से रणनीति बनाई जाए क्योंकि बाकी शहरों में तो रविवार को वैसे ही बाजार बंद होता है.

इसलिए दुकानदार को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, लेकिन यहां तो सिर्फ छह दिन के बाद एक दिन कमाने का होता है और उस दिन भी अगर दुकान बंद रहेगी तो बच्चों का पेट कैसे पालेंगे. पुलिस गश्त कर दुकानें भी बंद करवा रही है.

पढ़ें: संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित

पढ़ें: कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार बाजार बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि श्रद्धालुओं का पहुंचने का क्रम जारी है. सरकार और प्रशासन के फैसले से दुकानदार नाखुश हैं. सरकार के इस फैसले का नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर ने भी विरोध किया.

नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि रविवार को बाहरी राज्यों व अन्य कई क्षेत्रों के लोग छुट्टी होने के कारण प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में आते हैं. जिससे श्रृद्धालुओं को खाने पीने तक की वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सरकार अपने निर्णय के ऊपर पुर्नविचार करना चाहिए.

वीडियो.

रविवार को ही आते हैं सबसे ज्यादा श्रद्धालु

दुकानदारों का कहना है कि पूरे सप्ताह में इन धार्मिक स्थलों पर मात्र रविवार के दिन ही श्रद्धालुओं का तांता लगता है. और रविवार के दिन अगर दुकानें बंद रहेगी, तो अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे.

धार्मिक स्थलों को लेकर अलग से रणनीति बनाए सरकार

वहीं, पंजाब हरियाणा और अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें माता के दरबार में दुकानें बंद होने के कारण ना प्रसाद मिला और ना अन्य वस्तुएं. स्थानीय दुकानदारों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इन धार्मिक स्थलों को लेकर अलग से रणनीति बनाई जाए क्योंकि बाकी शहरों में तो रविवार को वैसे ही बाजार बंद होता है.

इसलिए दुकानदार को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है, लेकिन यहां तो सिर्फ छह दिन के बाद एक दिन कमाने का होता है और उस दिन भी अगर दुकान बंद रहेगी तो बच्चों का पेट कैसे पालेंगे. पुलिस गश्त कर दुकानें भी बंद करवा रही है.

पढ़ें: संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित

पढ़ें: कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.