ETV Bharat / state

नड्डा के इशारों पर बिलासपुर सदर में प्रभावित हुआ चुनाव, मामले को लेकर जाऊंगा हाईकोर्ट: बंबर ठाकुर - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिलासपुर सदर से कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर चुनाव प्रभावित करवाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नड्डा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कर्मचारियों के वोट बिलासपुर सदर में रिजेक्ट करवाए हैं. जिस वजह से मेरी हार हुई है. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर जल्द हाईकोर्ट जाऊंगा. पढे़ं पूरी खबर...

बंबर ठाकुर
बंबर ठाकुर
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 11:17 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर सदर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इशारों पर चुनाव प्रभावित करवाया गया है. नड्डा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कर्मचारियों के वोट बिलासपुर सदर में रिजेक्ट करवाए हैं. यह बात कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कही है. चुनावों के परिणाम आने के बाद जब बंबर ठाकुर की जीत नहीं हुई तो उन्होंने मीडिया के समक्ष आकर ये आरोप जेपी नड्डा पर लगाए. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर सदर में 470 कर्मचारियों के वोट रिजेक्ट किए गए. यह वोट पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के खाते में थे, लेकिन जेपी नड्डा ने अपनी साख को बचाने के लिए यह गंदी राजनीति की है. जिसका वह जल्द ही जवाब देंगे.

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस सारे मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इस सारे मामले की अब हाईकोर्ट में जांच करवाई जाएगी. बंबर ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा ने सदर में धन, बल का पूरा जोर लगाया, ताकि त्रिलोक जम्वाल के जरिए सदर में उनकी इज्जत बच पाए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने पूरी तरह से धांधली की हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने वहां मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी की, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.(Bilaspur Sadar election result)(Bumber Thakur on JP Nadda).

बंबर ठाकुर.

बता दें कि बिलासपुर जिले की सदर विधानसभा सीट के परिणाम खाफी देर से आए. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. शाम तक मतगणना चलती रही. देर शाम जब अंतिम परिणाम आया तो भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल को विजयी घोषित किया गया. जिन्हे 30,988 मत मिले. जबकि कांग्रेस से बंबर ठाकुर को 30,712 मत मिले. वहीं, आजाद उमीदवार सुभाष शर्मा को 1,499 मत मिले.(Congress candidate Bilaspur Sadar Bumber Thakur).

ये भी पढे़ं: जयराम ठाकुर ने बनाया नया रिकॉर्ड, फिर भी सिराज में नोटा के खाते में गए वोट, द्रंग में कौल की हार में नोटा फैक्टर

बिलासपुर: बिलासपुर सदर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इशारों पर चुनाव प्रभावित करवाया गया है. नड्डा ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कर्मचारियों के वोट बिलासपुर सदर में रिजेक्ट करवाए हैं. यह बात कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कही है. चुनावों के परिणाम आने के बाद जब बंबर ठाकुर की जीत नहीं हुई तो उन्होंने मीडिया के समक्ष आकर ये आरोप जेपी नड्डा पर लगाए. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर सदर में 470 कर्मचारियों के वोट रिजेक्ट किए गए. यह वोट पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के खाते में थे, लेकिन जेपी नड्डा ने अपनी साख को बचाने के लिए यह गंदी राजनीति की है. जिसका वह जल्द ही जवाब देंगे.

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस सारे मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. इस सारे मामले की अब हाईकोर्ट में जांच करवाई जाएगी. बंबर ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा ने सदर में धन, बल का पूरा जोर लगाया, ताकि त्रिलोक जम्वाल के जरिए सदर में उनकी इज्जत बच पाए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने पूरी तरह से धांधली की हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने वहां मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी की, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.(Bilaspur Sadar election result)(Bumber Thakur on JP Nadda).

बंबर ठाकुर.

बता दें कि बिलासपुर जिले की सदर विधानसभा सीट के परिणाम खाफी देर से आए. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच काफी बहसबाजी भी हुई. शाम तक मतगणना चलती रही. देर शाम जब अंतिम परिणाम आया तो भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल को विजयी घोषित किया गया. जिन्हे 30,988 मत मिले. जबकि कांग्रेस से बंबर ठाकुर को 30,712 मत मिले. वहीं, आजाद उमीदवार सुभाष शर्मा को 1,499 मत मिले.(Congress candidate Bilaspur Sadar Bumber Thakur).

ये भी पढे़ं: जयराम ठाकुर ने बनाया नया रिकॉर्ड, फिर भी सिराज में नोटा के खाते में गए वोट, द्रंग में कौल की हार में नोटा फैक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.