बिलासपुरः लंबे अंतराल के बाद प्रदेश समेत बिलासपुर जिला में काॅलेज खुल गए हैं. सोमवार को बिलासपुर के राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में सुबह से ही विद्यार्थी आना शुरु हो गये. कोरोना से बचाव की एसओपी के तहत विद्यार्थियों को काॅलेज में प्रवेश दिया गया. इसके साथ ही मास्क ना पहनने पर 50 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
एसओपी का किया जा रहा पालन
सबसे पहले काॅलेज में प्रवेश करने पर ही शरीर का तापमान जांचने के साथ हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.अगर किसी विद्यार्थी के शरीर का तापमान ज्यादा होता है, तो उसे काॅलेज में प्रवेश नहीं नहीं दिया जा रहा.
पहले दिन काॅलेज में कक्षाएं भी लगना शुरू हो गई हैं. काॅलेज प्रोफेसर ने कोरोना से बचाव के नियमों के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाना शुरू कर दिया है. विद्यार्थी भी काॅलेज आकर काफी खुश नजर आए.
परिसर का भी हो रहा सैनिटाइजेशन
काॅलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि कक्षाएं शुरू होने से पहले पूरे काॅलेज में कक्षाओं सहित परिसर का सैनिटाइजेशन करवाया गया. सैनिटाइजेशन के बाद ही काॅलेज खोले गए हैं.
परिसर सैनिटाइज करवाना अनिवार्य
रामकृष्ण ने बताया कि रोज शाम के समय काॅलेज की कक्षाएं और परिसर को सैनिटाइज करवाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में काॅलेज में एक ऑब्जर्वेशन रूम भी बनाया गया है, ताकि बीमार विद्यार्थी को कुछ समय के लिए वहां रखा जा सके.
ये भी पढे़ं- उत्तराखंड के चमोली की सुरंग में फंसा हिमाचली, अब तक कोई जानकारी नहीं