ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोले: जेएंडके से सटी 17 हजार बीघा विवादित जमीन का जल्द निकालेंगे हल - land dispute between ladakh and himachal pradesh

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्य की जेएंडके से सटी 17 हजार बीघा विवादित जमीन का जल्द हल निकाला जाएगा. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास विजयपुर में शादी की रिसेप्शन में पहुंचे थे.

sukhu on Jammu and Kashmir disputed land
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू.
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:43 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्य की जेएंडके से सटी 17 हजार बीघा विवादित जमीन का जल्द हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जेएंड के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. जिसमें विवादित जमीन पर विस्तृत चर्चा होगी. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास विजयपुर में शादी की रिसेप्शन में पहुंचे थे.

वहीं, एक सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हिमाचल प्रदेश 26 जनवरी से हो चुकी है और यह क्रम आगे भी बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है और जो वादे जनता के साथ किए हैं वह क्रमबद्ध पूरे किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्य को विकास के प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे और सभी ने बिलासपुरी धाम का लुत्फ लिया. इसके बाद सीएम सुन्हाणी हेलीपैड पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. सीएम हवाई मार्ग से श्रीनगर जाएंगे और वहां पर उनका राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम है. इसके तहत सीएम जेएंडके के राज्यपाल से भेंटकर जमीनी विवाद का हल निकालने का प्रयास करेंगे.

नड्डा निवास विजयपुर में पर पक्ष व विपक्ष एक साथ

विजयपुर में पक्ष और विपक्ष के नेता एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ गले मिले और बातें की. नड्डा निवास विजयपुर में यह नजारा देखते ही बन रहा था. राजनीति में एक दूसरी पार्टी पर निशाना साधने वाले नेताओं को एकसाथ हंसता खिलता देख वहां पर उपस्थित हर कोई हैरान था. सभी नेताओं ने एकसाथ बिलासपुरी धाम का स्वाद लिया और अपने अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए.

क्या है जमीन विवाद

दरअसल, पूर्ववर्ती लद्दाख में लेह और कारगिल जिलों की प्रशासनिक इकाईयां हैं. लेह के साथ हिमाचल का सरचू दर्रा लगता है, जबकि कारगिल जिले के साथ शिंकुला. दोनों ही दर्रों में हिमाचल और लद्दाख के कारोबारियों में जमीन के कब्जे को लेकर अमूमन तनातनी रहती है. कई बार तो हिंसक घटनाएं भी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अनोखी जाजड़ा प्रथा: राजेंद्र के घर बारात लेकर पहुंची सुमन, दूल्हे के घर निभाई जाती है सारी रस्में

बिलासपुर: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्य की जेएंडके से सटी 17 हजार बीघा विवादित जमीन का जल्द हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जेएंड के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. जिसमें विवादित जमीन पर विस्तृत चर्चा होगी. वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास विजयपुर में शादी की रिसेप्शन में पहुंचे थे.

वहीं, एक सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हिमाचल प्रदेश 26 जनवरी से हो चुकी है और यह क्रम आगे भी बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है और जो वादे जनता के साथ किए हैं वह क्रमबद्ध पूरे किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि राज्य को विकास के प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे और सभी ने बिलासपुरी धाम का लुत्फ लिया. इसके बाद सीएम सुन्हाणी हेलीपैड पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. सीएम हवाई मार्ग से श्रीनगर जाएंगे और वहां पर उनका राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम है. इसके तहत सीएम जेएंडके के राज्यपाल से भेंटकर जमीनी विवाद का हल निकालने का प्रयास करेंगे.

नड्डा निवास विजयपुर में पर पक्ष व विपक्ष एक साथ

विजयपुर में पक्ष और विपक्ष के नेता एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ गले मिले और बातें की. नड्डा निवास विजयपुर में यह नजारा देखते ही बन रहा था. राजनीति में एक दूसरी पार्टी पर निशाना साधने वाले नेताओं को एकसाथ हंसता खिलता देख वहां पर उपस्थित हर कोई हैरान था. सभी नेताओं ने एकसाथ बिलासपुरी धाम का स्वाद लिया और अपने अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए.

क्या है जमीन विवाद

दरअसल, पूर्ववर्ती लद्दाख में लेह और कारगिल जिलों की प्रशासनिक इकाईयां हैं. लेह के साथ हिमाचल का सरचू दर्रा लगता है, जबकि कारगिल जिले के साथ शिंकुला. दोनों ही दर्रों में हिमाचल और लद्दाख के कारोबारियों में जमीन के कब्जे को लेकर अमूमन तनातनी रहती है. कई बार तो हिंसक घटनाएं भी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अनोखी जाजड़ा प्रथा: राजेंद्र के घर बारात लेकर पहुंची सुमन, दूल्हे के घर निभाई जाती है सारी रस्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.