बिलासपुर: नगर परिषद बिलासपुर के सफाई कर्मचारियों ने पुलिस कर्मियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. कर्फ्यू के दौरान पूरे शहर को साफ रखने वाले सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा उन्हें तंग किया जाता है और गाड़ी में पीछे बैठने को कहा जाता है. सफाई कर्मियों का कहना है कि गाड़ी में गंदगी भरी होने की वजह से पीछे बैठना संभव नहीं है.
कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम करने वाले नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग पर भी आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनकी जांच नहीं कर रही, जिसकी वजह से वो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
नगर परिषद कर्मचारी संघ के प्रधान राजेश कुमार का कहना है कि सफाई कर्मचारी कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में पूरे शहर को साफ-सुथरा रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन डयूटी के दौरान सफाई कर्मचारियों को कई बार पुलिस कर्मचारियों द्वारा तंग किया जाता है. सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच भी नहीं की जा रही है. राजेश कुमार ने जिला प्रशासन से सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करने की मांग की है.
नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी का कहना है कि कर्मचारी शहर को साफ सुथरा रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. सफाई कर्मियों के पास आई कार्ड होने के बावजूद डयूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा उन्हें तंग किया जाता है, जिसका वह विरोध करते हैं. पुलिस के ऐसे रवैये पर सफाई कर्मचारी काम करना बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस पर होगी.
वहीं, इस मामले में डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा का कहना है कि सफाई कर्मचारी बेहतर कार्य कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को तंग नहीं किया जा सकता. अगर सफाई कर्मचारियों को ऐसी परेशानी झेलनी पड़ रही है तो वह सीधे विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर सकते हैं.