ETV Bharat / state

घुमारवीं अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने किया था 100 बिस्तरों का उद्घाटन, अब रह गए मात्र 50 बैड

घुमारवीं अस्पताल मे कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने किया था 100 बिस्तरों का उद्धघाटन. कुछ दिन बाद ही अस्पताल से हटा दिए गए 50 बिस्तर. पुछताछ करने पर अस्पताल प्रशासन ने लगाए 9 और बिस्तर.

civil hospital ghumarwin left with 50 beds out of 100
अस्पताल को दिए हुए 100 में से रह गए 50 बैड
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 5:42 PM IST

बिलासपुरः जिला की तहसील घुमारवीं के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने 100 बिस्तर देकर स्वंय उद्घाटन करके गए थे. स्वास्थ्य मंत्री के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही 50 बिस्तरों को हटा दिया गया ओर वार्ड मैं ताला लगा दिया गया था.

इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों से पूछा गया तो आनन-फानन में महिला और पुरुष वार्ड में 9 बिस्तर लगा दिए गए.अब सवाल ये उठता है कि मंत्री को सिर्फ खुश करने के लिए और दिखाने के लिए जो बिस्तर जिला अस्पताल से लाए गए हैं, उन्हें वापस क्यों किया गया है. अस्पताल के वार्डों में मिलने वाली सुविधा से भी लोग वंचित रह रहे हैं तो दिखावा मात्र किस लिए किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार और घुमारवीं के विधायक पर हमला करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए अस्पताल मे 100 बिस्तरों का उद्घाटन करवाया गया जो कि घुमारवीं की जनता के साथ ढोंग रचा जा रहा है और अपनी वाह वाही लूटने के लिए झूठे उद्धघाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक वहां पर डॉक्टरों के खालीं पड़े पदों को भी नहीं भरा गया है

बिलासपुर सीएमओ से जब बात की गई तो उन्होंने बिस्तरों के लगे होने की बात कही और उन्होंने कहा अगर ऐसा मामला है तो बीएमओ को बोल कर वहां पर बिस्तरों की कमी को पूरा करवाया जाएगा.

बिलासपुरः जिला की तहसील घुमारवीं के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने 100 बिस्तर देकर स्वंय उद्घाटन करके गए थे. स्वास्थ्य मंत्री के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही 50 बिस्तरों को हटा दिया गया ओर वार्ड मैं ताला लगा दिया गया था.

इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों से पूछा गया तो आनन-फानन में महिला और पुरुष वार्ड में 9 बिस्तर लगा दिए गए.अब सवाल ये उठता है कि मंत्री को सिर्फ खुश करने के लिए और दिखाने के लिए जो बिस्तर जिला अस्पताल से लाए गए हैं, उन्हें वापस क्यों किया गया है. अस्पताल के वार्डों में मिलने वाली सुविधा से भी लोग वंचित रह रहे हैं तो दिखावा मात्र किस लिए किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार और घुमारवीं के विधायक पर हमला करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए अस्पताल मे 100 बिस्तरों का उद्घाटन करवाया गया जो कि घुमारवीं की जनता के साथ ढोंग रचा जा रहा है और अपनी वाह वाही लूटने के लिए झूठे उद्धघाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक वहां पर डॉक्टरों के खालीं पड़े पदों को भी नहीं भरा गया है

बिलासपुर सीएमओ से जब बात की गई तो उन्होंने बिस्तरों के लगे होने की बात कही और उन्होंने कहा अगर ऐसा मामला है तो बीएमओ को बोल कर वहां पर बिस्तरों की कमी को पूरा करवाया जाएगा.

Intro:घुमारवीं अस्पताल मे कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने किया था 100बिस्तरों का उद्धघाटन लेकिन उसके बाद कुछ दिनों बाद अस्पताल से हटा दिए गए 50 बिस्तर
विभाग से पूछताछ मैं आनन फानन मैं लगाए 9 बिस्तर Body:Byte visualConclusion:स्लग घुमारवीं अस्पताल मे कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने किया था 100बिस्तरों का उद्धघाटन लेकिन उसके बाद कुछ दिनों बाद अस्पताल से हटा दिए गए 50 बिस्तर
विभाग से पूछताछ मैं आनन फानन मैं लगाए 9 बिस्तर

एंकर

घुमारवीं अस्पताल को 100 बिस्तर का दर्जा कुुुछ
दिनों पहले ही दिया गया था और जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने किया था लेकिन कुछ दिनों के बाद वँहा से 50 बिस्तरों को हटा दिया गया ओर वार्ड मैं ताला लगा दिया गया था जब इस सन्दरब मैं अस्पताल के अधिकारियों से पूछा गया तो आनन-फानन में महिला तथा पुरुष वार्ड में 9 बिस्तर लगा दिए गए
उल्लेखनीय बात ये है कि जिस दिन स्वास्थ्य मंत्री ने घुमारवीं अस्पताल को 50 बिस्तर से 100 बिस्तर कर उद्घाटन किया गया था उस दिन महिला और पुरुष वार्ड में बिस्तर लगाए गए थे लेकिन कुछ दिनों के बाद वँहा से बिस्तरों को हटा दिया गया था
अब सवाल ये उठता है कि मंत्री को सिर्फ खुश करने के लिए और दिखाने के लिए जो बिस्तर जिला अस्पताल से लाए गए हैं, उन्हें वापस क्यों किया गया है और वार्डों में मिलने वाली सुविधा से भी लोग वंचित रह रहे हैं तो दिखावा मात्र किस लिए किया गया है


वंही इस संदर्भ मैं काँग्रेश के पूर्व सीपीएस व पूर्व विधायक घुमारवीं के राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार व घुमारवीं के विधायक पर हमला करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए अस्पताल मे 100 बिस्तरों का उद्घाटन करवाया गया जो कि घुमारवीं की जनता के साथ ढोंग रचा जा रहा है और अपनी वाह वाही लूटने के लिए झूठे उद्धघाटन कर रहे है उन्होंने कहा कि आज तक वँहा पर डॉक्टरों के खालीं पड़े पदो को भी नही भरा गया है


बिलासपुर सी एम ओ से जब बात की गई तो उन्होंने बिस्तरों के लगे होने की बात कही और उन्होंने कहा अगर ऐसा मामला है तो बीएमओ को बोल कर वँहा पर बिस्तरों की कमी को पूरा करवाया जाएगा

बाइट पूर्व सीपीएस व पूर्व विधायक राजेश धर्माणी

बाइट सीएमओ प्रकाश धरोच







ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.