बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लखनपुर के रहने वाले चार बच्चों ने एक बछिया का जन्मदिन मनाकर एक अनूठी मिसाल पेश की है. इन बच्चों ने आम इंसान की तरह बछिया का जन्मदिन मनाया. जिसके लिए उन्होंने केक आदि बनाने सहित सजावट का भी पूरा इंतजाम किया था.
प्रत्युष शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, इशिता शर्मा व बेबी अनविता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बछिया का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया. बच्चों ने आटे, भूसे व चौकर का एक केक तैयार किया और गुलाब के फूलों व कमास के बीजों के साथ उसे सजाया.
बच्चों ने गुलाब के फूल से सुंदर हार भी बनाया था
वहीं, फूल और पत्तों का एक आकर्षक हार भी तैयार करने के साथ-साथ गुब्बारों के साथ आसपास के क्षेत्र को भी सजाया गया. साथ ही बछिया के लिए चांदनी फूल, आम के पत्ते व गुलाब के फूल से सुंदर हार भी बनाया.
'हम जीवों से उतना ही प्यार करें जितना हम इंसानों से करते हैं'
उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि इंसान हर वर्ष अपना जन्मदिन मनाता है और परिवार के साथ खुशियां बांटता है. यदि इन खुशियों को जीव जंतुओं के साथ बांटा जाए तो इसका एक अलग ही आनंद मिलता है. हम जीवों से उतना ही प्यार करें जितना हम इंसानों से करते हैं.
इस प्रयास की हर कोई सराहना भी कर रहा है
बता दें कि इन चार बच्चों ने इस प्रयास से हर कोई खुश नजर आ रहा है. उनके द्वारा किए गए इस प्रयास की हर कोई सराहना भी कर रहा है साथ पशुओं के साथ किए गए इस व्यवहार से प्रभावित भी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राहत: हिमाचल में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, एक्टिव केस 4 हजार के नीचे