घुमारवीं: रविवार को चैहड़ लखदाता पीर के मंदिर में चैहड़ दंगल कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिल कर पूजा अर्चना करके चादर चढ़ाई. कमेटी के सचिव कमल ठाकुर ने बताया कि इस बार चैहड़ में 10वां दंगल है.दंगल की तैयारियों की शुरआत लखदाता पीर को चादर चढ़ा कर की जाती है.
लखदाता पीर से दंगल को सफल बनाने का आशीर्वाद मांगा गया और कोरोना महामारी के खत्म होने की कामना की गई. उन्होंने बताया कि चैहड़ दंगल ने ना केवल भारत मे अपितु विश्व मे भी छाप छोड़ी है. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी नामी ग्रामी पहलवानों को दंगल में बुलाया जाएगा.
अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी
कोरोना महामारी के चलते दंगल में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी. चैहड़ दंगल को सफल बनाने के लिए कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया है. दंगल में अपनी उचित सेवाएं देते हुए दंगल कमेटी के सह सचिव दिनेश ठाकुर लक्की को चैहड़ दंगल का उप प्रधान बनाया गया है.
इस मौके पर कमेटी प्रधान जोगिंदर सिंह,सरक्षक हरिया राम,विक्रम शर्मा,राजेश गुलेरिया,कैप्टन भाग सिंह,अनिल मिंटू, सुरजीत परमार, बाड़ी से प्रधान पंकज शर्मा, वीरेंद्र कुमार मोदगिल, दिप, संदीप, सुभाष, नवीन, मदन, अमित, सुभाष सोनी, सतीश, मनोज, अक्षु, अंगद, आरव, अरनव, साहिल,गोल्डी,समेत कई सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हमारा लक्ष्य 2022 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर BJP की सरकार बनाना है: अनुराग ठाकुर