बिलासपुर: नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर तथा आदर्श युवक मंडल गुगा मोहड़ा के संयुक्त तत्वाधान में युवा कल्याण, सकारात्मक जीवन शैली पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं (Rajendra Garg in Ghumarwin Assembly Constituency) की ग्राम पंचायत पलासला के गुगा मोहड़ा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है अगर युवा स्वस्थ होंगे तभी हमारा प्रदेश और देश तरक्की करेगा.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज कुछ युवा नशे की गिरिफत में है और इन युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने में फिट इंडिया कार्यक्रम (Fit India program in Bilaspur) एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया और योग को देश और पूरे विश्व में बढ़ावा दिया गया जिसके फलस्वरूप 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वस्थ और फिट रखने में युवक मंडलों की बहुत बड़ी भूमिका होती है.
युवक मंडलों के माध्यम से सामूहिक रूप से लगातार ऐसे कार्यक्रम चलाकर मार्ग से भटक रहे युवाओं को सही राह पर लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ होगा तो सब कुछ ठीक होगा और हम साधनों का बेहतर उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए हमेशा ध्यान, योग और प्राणायाम आसनों को अपनाने की आवश्यकता है. स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ भोजन और स्वच्छता को अपनाना भी आवश्यक है जिसके फलस्वरूप हमारा मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी विकास सम्भव होगा. उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ्य समाज की कल्पना की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक, हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में स्कूल खोलने पर होगा फैसला
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आज संस्कार युक्त बनाने की नितांत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संतुलित रूप से व्यायाम, योग, प्राणायाम करने का अपना महत्व है जब हम इसको अपने जीवन का अभिन्न अंग मानेंगे तो निश्चित रूप से जहां हम स्वयं स्वस्थ होंगे वहीं आने वाली पीढ़ी को भी उस दिशा में प्रेरित कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: चंबा में बर्फबारी से बंद पड़े सड़क मार्गों को बहाल करने में जुटा लोक निर्माण विभाग, क्षेत्र में लाखों का नुकसान