बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के परीक्षा केंद्रों में आज से 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया. जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा अपनी तैयरियां पूरी कर ली गई है और परीक्षा से पहले ही कक्षाओं को सेनिटाइज किया गया है.
वहीं बात करें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय परीक्षा केंद्र बिलासपुर की तो मॉर्निंग सेशन में 10वीं क्लास की छात्र-छात्राएं हिंदी की परीक्षा देने पहुंची. जिनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य था, इसके साथ ही स्कूल गेट पर हैंड फ्री सेनिटाइजर की व्यवस्था के बाद थर्मल स्क्रीनिंग की गई और नॉर्मल तापमान के बाद ही छात्रों को परीक्षा में बैठने में अनुमति दी गई.
वाईस प्रिंसिपल ने दी जानकारी
वहीं परीक्षा केंद्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी देते हुए वाइस प्रिंसिपल राजकुमार गौतम ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने कोरोना से छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए पहले ही कक्षाओं को सेनिटाइज करवा दिया है और हर परीक्षा के बाद कक्षाओं को सेनिटाइज करने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही हर छात्र को मास्क पहनने व अपने साथ हैंड सेनिटाइजर लाना अनिवार्य किया गया है. क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जिसकी समय समय पर चेकिंग भी की जा रही है. गौरतलब है कि दूसरे सेशन में 12वीं क्लास के छात्र इंग्लिश का पेपर देंगे.
बिलासपुर शिक्षा उच्च उपनिदेशक ने बताया
उधर, बिलासपुर शिक्षा उच्च उपनिदेशक राजकुमार शर्मा का कहना है कि कोविड नियमों की पूरी तरह से पालना करवाई जा रही है. सभी स्कूलों को आदेश जारी किए गए हैं कि कोविड नियमों के तहत बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाएं.
ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा