बिलासपुर: पूर्व विधायक एवं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कर्मियों को सम्मानित किया. रणधीर शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को मां नैना देवी जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
रणधीर शर्मा ने बीएमओ मारकंड डॉ. श्याम वर्मा, एमओ इंचार्ज डॉ. अनुपमा, वार्ड सिस्टर, स्टाफ नर्स, आशा वर्कर, हेल्थ वर्कर सहित पूरे स्टाफ को पुष्प और मोमेंटम देकर सम्मानित किया. इस मौके पर रणधीर शर्मा ने इन कोरोना योद्धाओं पर पुष्पों की वर्षा भी की.
रणधीर शर्मा ने इन योद्धाओं से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपको कोरोना योद्धाओं का नाम दिया है. इन सब लोगों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं. कोरोना वायरस को लेकर सभी लोग अपने घरों में बैठे हैं और कोरोना वारियर्स अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं, जिसके लिए विधायक ने कोरोना वीरों का हार्दिक आभार जताया.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा की कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सेना के विमानों से पुष्प वर्षा करके आपका आभार व्यक्त किया है. वहीं, प्रदेश बीजेपी ने भी यह फैसला लिया है कि कोरोना योधाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया जाएगा.