ETV Bharat / state

लक्ष्य की चूक पर भाजपा करेगी मंथन, आगे के लिए बनाएगी रणनीति: सुरेश कश्यप

Suresh Kashyap on congress: बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को पार्टी ने रोडमैप तैयार कर कार्य भी शुरू कर दिया है. इस कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का मंडी जिले में दो दिन का प्रवास रहा और आगे भी संसदीय क्षेत्रवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Suresh Kashyap on congress
बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 6:40 PM IST

बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप

बिलासपुर: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद अब हिमाचल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी अहम होगी. चार व पांच फरवरी को ऊना में होने जा रही इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में लक्ष्य से चूक पर चिंतन करने के अलावा आगे की भूमिका का निर्धारण किया जाएगा. साथ ही सरकार के जनविरोधी निर्णयों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और जहां सहयोग की जरूरत होगी वहां पर सहयोग करेंगे. यह बात विजयपुर स्थित नड्डा निवास में हरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन में पहुंचे बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कार्यसमिति की यह पहली बैठक होने जा रही है. हालांकि चुनाव में जिस लक्ष्य के साथ चले उसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. इस पर मंथन किया जाएगा और अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को पार्टी ने रोडमैप तैयार कर कार्य भी शुरू कर दिया है. इस कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का मंडी जिले में दो दिन का प्रवास रहा और आगे भी संसदीय क्षेत्रवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी योजनावद्ध ढंग से काम करेगी और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी.

सुरेश कश्यप ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है तब से जनविरोधी निर्णय ले रही है. आते ही डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल दिया, जबकि नौ रुपये सरसों के तेल पर बढ़ाए हैं. ऐसे में महंगाई को लेकर कभी हो हल्ला करने वाली कांग्रेस आज खुद महंगाई का बोझ जनता पर डाल रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही दस दिन के अंदर ओपीएस बहाल करने का दावा किया था. घोषणा जरूर कर दी है, लेकिन 45 दिन बाद भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की जा सकी है.

यही हाल महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने के वादे का है. उन्होंने कहा कि राज्य में 32 लाख महिलाएं हैं, लेकिन सरकार 8 लाख महिलाओं को ही यह आर्थिक सहायता राशि देने का दम भर रही है. उसके लिए भी क्राइटेरिया तय करने के दावे वादे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार के सुर बदलने शुरू हो गए हैं और वादे से मुकर रहे हैं. भाजपा इस पर कांग्रेस सरकार की जमकर घेरेबंदी करेगी.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में गंदा पानी पीने से करीब 125 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीमें रवाना

बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप

बिलासपुर: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद अब हिमाचल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी अहम होगी. चार व पांच फरवरी को ऊना में होने जा रही इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में लक्ष्य से चूक पर चिंतन करने के अलावा आगे की भूमिका का निर्धारण किया जाएगा. साथ ही सरकार के जनविरोधी निर्णयों का पुरजोर विरोध किया जाएगा और जहां सहयोग की जरूरत होगी वहां पर सहयोग करेंगे. यह बात विजयपुर स्थित नड्डा निवास में हरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन में पहुंचे बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कार्यसमिति की यह पहली बैठक होने जा रही है. हालांकि चुनाव में जिस लक्ष्य के साथ चले उसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. इस पर मंथन किया जाएगा और अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को पार्टी ने रोडमैप तैयार कर कार्य भी शुरू कर दिया है. इस कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का मंडी जिले में दो दिन का प्रवास रहा और आगे भी संसदीय क्षेत्रवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी योजनावद्ध ढंग से काम करेगी और मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी.

सुरेश कश्यप ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है तब से जनविरोधी निर्णय ले रही है. आते ही डीजल पर तीन रुपये वैट बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल दिया, जबकि नौ रुपये सरसों के तेल पर बढ़ाए हैं. ऐसे में महंगाई को लेकर कभी हो हल्ला करने वाली कांग्रेस आज खुद महंगाई का बोझ जनता पर डाल रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही दस दिन के अंदर ओपीएस बहाल करने का दावा किया था. घोषणा जरूर कर दी है, लेकिन 45 दिन बाद भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की जा सकी है.

यही हाल महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने के वादे का है. उन्होंने कहा कि राज्य में 32 लाख महिलाएं हैं, लेकिन सरकार 8 लाख महिलाओं को ही यह आर्थिक सहायता राशि देने का दम भर रही है. उसके लिए भी क्राइटेरिया तय करने के दावे वादे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार के सुर बदलने शुरू हो गए हैं और वादे से मुकर रहे हैं. भाजपा इस पर कांग्रेस सरकार की जमकर घेरेबंदी करेगी.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में गंदा पानी पीने से करीब 125 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीमें रवाना

Last Updated : Jan 28, 2023, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.