बिलासपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेपी नड्डा के पिता नारायण दास नड्डा घर में ही पैर फिसलने से गिर गए. उनके पेट में चोट आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एनएल नड्डा के स्वास्थ्य में सुधार
जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा न होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल में लाया गया. सिटी स्कैन के बाद उन्हें वापस जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों के अनुसार अब उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है.
एनएल नड्डा की सभी रिपोर्ट सामान्य
सिटी स्कैन के बाद एनएल नड्डा को क्षेत्रीय अस्पताल के वीआईपी वार्ड में एडमिट किया है. उनके सिटी स्कैन व एक्सरे की रिपोर्ट भी ठीक है. बिलासपुर के एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है. सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है. ऑब्जर्वेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती