बिलासपुरः कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के दौरान दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों का पुष्प वर्षा करके आभार व्यक्त किया और उनका हौसला भी बढ़ाया गया. यह कार्यक्रम बिटिया फाउंडेशन भारत द्वारा बरमाना में आयोजित किया गया.
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने अपनी टीम सहित बरमाणा नाके पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों का पहले तिलक किया. उसके बाद कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा की गई जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर उनका अभिवादन किया गया.
बिटिया फाउंडेशन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने कहा कि पुलिस जवानों ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान जहां सब लोग अपने परिवार के साथ घर पर हैं.
उस समय कोरोना फाइटर अपने परिवार से दूर रह कर हमारी रक्षा के लिए सड़कों पर सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की इन्हीं सेवाओं के चलते जिला बिलासपुर कोविड-19 की महामारी से मुक्त हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम, बिलासपुर के सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित