बिलासपुर: आईजीएमसी शिमला से नर्सिंग प्रोफेशन में प्रशिक्षित पलक शर्मा ने अपने जिले का नाम प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रोशन किया है. पलक ब्लूमिंग स्काइज में जगह बनाने वाली पहली हिमाचली बन गई हैं.
देशभर के 40 नामी लेखकों में पलक का नाम
पलक की कविता 'ऑन द डे ऑफ देवास्टेशन' का प्रकाशन 'ब्लूमिंग स्काइज' बुक में हुआ है. इसी के साथ पलक का नाम देश के 40 नामी लेखकों में शामिल हो गया है. बुक का प्रकाशन नरवाना हरियाणा ने किया है, संस्थान की ओर से पलक को प्रमाण पत्र भी दिया गया है.
सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्रकाशक से संपर्क
पुस्तक के प्रकाशक शानमुगप्रियो से पलक का संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ. पलक ने उन्हें अपनी कविताएं प्रेषित की. प्रकाशक ने पलक की कविता को चुन लिया और उसे पुस्तक में स्थान दे दिया. इस पुस्तक में देश भर के विभिन्न लेखकों की करीब 40 कविताएं प्रकाशित हुई हैं. पलक अबतक लगभग 38 कविताएं लिख चुकी हैं, जिसमें 18 हिंदी की कविताएं हैं. साहित्यकार सभा ने पलक को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
नवोदय से पढ़ाई के बाद आईजीएमसी से की नर्सिंग
पलक बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में राजीव शर्मा और उमा शर्मा के घर पैदा हुई हैं. उनकी आरंभिक शिक्षा बिलासपुर के प्राइमरी स्कूल में हुई. उसके बाद उसका चयन नवोदय विद्यालय बिलासपुर में हो गया, जहां से उसने बाहरवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद आईजीएमसी शिमला से 5 वर्षीय नर्सिंग कोर्स पूरा किया. पलक ने बताया कि नवोदय में हुई लेखन की 15 दिन की कार्यशाला के बाद उसे लिखने का शौक उत्पन्न हुआ. फिर उसने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कविताएं लिखना शुरू किया. पलक ने बताया कि वह फुर्सत का समय और कविताएं लिखना पसंद करती हैं.
ये भी पढ़ें: रिंकू शर्मा हत्याकांड: नाहन में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई