बिलासपुर: कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. वहीं, दूसरी ओर कल्लर में दवाइयों के टैंपू में छिपकर जा रहे 38 प्रवासी मजदूरों को शनिवार देर रात पुलिस ने पकड़कर क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया.
शनिवार देर रात एनएच-21 चंडीगड़-मनाली पर कल्लर में दवाइयों के टैंपू में छिपकर जा रहे 38 प्रवासी मजदूरों को पकड़कर क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत से एक टैंपू दवाइयां लेकर आया था और बरमाणा और लखनपुर से प्रवासी मजदूर इसमें सवार होकर चोरी-छिपे अपने घर जा रहे थे. जैसे ही पुलिस को इनके चोरी-छिपे जाने की सूचना मिली तो सदर पुलिस ने कल्लर के पास टैंपू को रोककर देखा तो अंदर मजदूर मिले. पुलिस ने पूछताछ की तो मामला उजागर हुआ.
मजदूरों को बस से पहुंचाया गया बिलासपुर
पुलिस ने एचआरटीसी की बस के माध्यम से सभी को वापस बिलासपुर पहुंचाया. जहां पर उन्हें क्वारंटाइन किया गया. प्रवासियों का कहना है कि वह पैदल घर के लिए चल दिए थे, क्योंकि उनके पास खाने के लिए राशन नहीं था और ना ही उनके पास खरदने के लिए पैसे थे. उनके पास जो पैसे थे वो खत्म हो चुके थे. वह रोजी-रोटी के लिए परेशान हो गए थे. इसलिए वापस अपने घरों के लिए पैदल ही निकल गए.
रास्ते में टैंपू मिला तो रोककर उसमें सवार होकर चल दिए. वहीं, थाना सदर प्रभारी लेखराज ने बताया मजदूर चोरी-छिपे जा रहे थे. गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई. उसके बाद बस के माध्यम से वापस बिलासपुर लाया गया. जहां उन्हें क्वांरटाइन केंद्र में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच घर वापसी पर प्रवासी मजदूर हुए खुश, सरकार का जताया आभार
ये भी पढ़ें: घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद