बिलासपुर: जिला पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं. नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस ने कच्ची लाहण, चुरा पोस्त और अफीम बरामद की है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम पुलिस थाना कोट की टीम ने एक व्यक्ति से करीब पांच किलो चुरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना कोट के तहत मंगलवार को ही हजारों लीटर कच्ची लाहण नष्ट की गई. बिलासपुर पुलिस द्वारा इन दिनों नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान से नशे के सौदागरों की नींद उड़ी हुई है. मंगलवार को पुलिस ने एक और मामले में 150 ग्राम अफीम बरामद की है. मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है जो कुल्लू के रहने वाले हैं.