ETV Bharat / state

पुलिस का नशे के खिलाफ ऑल आउट अभियान जारी, इस जिला में NDPS एक्ट के तहत एक दिन में 3 मामले दर्ज - ETV BHARAT

बिलासपुर पुलिस ने एक दिन में NPDPS एक्ट के तहत दर्ज किए 3 मामले. चुरा पोस्त, कच्ची लाहण और अफीम की बरामद.

अवैध शराब
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 5:17 PM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं. नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस ने कच्ची लाहण, चुरा पोस्त और अफीम बरामद की है.

SANJAY SHARMA DSP

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम पुलिस थाना कोट की टीम ने एक व्यक्ति से करीब पांच किलो चुरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना कोट के तहत मंगलवार को ही हजारों लीटर कच्ची लाहण नष्ट की गई. बिलासपुर पुलिस द्वारा इन दिनों नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान से नशे के सौदागरों की नींद उड़ी हुई है. मंगलवार को पुलिस ने एक और मामले में 150 ग्राम अफीम बरामद की है. मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है जो कुल्लू के रहने वाले हैं.

बिलासपुर: जिला पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं. नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस ने कच्ची लाहण, चुरा पोस्त और अफीम बरामद की है.

SANJAY SHARMA DSP

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम पुलिस थाना कोट की टीम ने एक व्यक्ति से करीब पांच किलो चुरापोस्त बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना कोट के तहत मंगलवार को ही हजारों लीटर कच्ची लाहण नष्ट की गई. बिलासपुर पुलिस द्वारा इन दिनों नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान से नशे के सौदागरों की नींद उड़ी हुई है. मंगलवार को पुलिस ने एक और मामले में 150 ग्राम अफीम बरामद की है. मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है जो कुल्लू के रहने वाले हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Wed, Mar 6, 2019, 3:39 PM
Subject: पुलिस द्वारा छेड़े नशा अभियान मैं मिल रही कामयाबी
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


पुलिस  थाना कोट की रात्रि गश्त और नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान नशे के सौदागरों के लिए भारी पड़ रहा  है | मंगलवार देर शाम पुलिस  थाना कोट की टीम को एक और कामयाबी हाथ लगी है | पुलिस ने बीती  शाम  एक व्यक्ति से 4.970 (चार किलो नो सौ सतर ग्राम) किलो  ग्राम चुरापोस्त (भुक्की) बरामद किया है | आरोपी की पहचान रणजीत सिंह निवासी गाँव  व डाकघर मजारी तहसील नयना देवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है | आरोपी के खिलाफ कोट थाना में मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोट की टीम जब थाना प्रभारी कुलदीप सिंह  की अगुवाई में जब क्षेत्र की  गश्त पर थे तो दबट के पास एक व्यक्ति जिसके पास एक बैग था और पैदल जा रहा था | पुलिस टीम को संदेह होने पर व्यक्ति को रोका गया तो वह  घबरा गया | जब टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमे चूरापोस्त (भुक्की) बरामद हुई | वजन करने पर कुल 4 किलो 970 ग्राम चूरापोस्त(भुक्की) हुई | पुलिस ने तुरंत रणजीत  सिंह को गिरफ्तार कर लिया और मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है |

बता दें कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान से नशा माफियाँ की  रातों की नींदे उड़ गई है और पुलिस लगातार इस क्षेत्र से नशे के सौदागरों के हिलाफ कार्यवाही  कर रही है | अभी हाल ही में कोट  पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची लाहण और भट्टियाँ नष्ट की है जिससे नशा माफिया को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है


बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़े गए नशे के खिलाफ अभियान में मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मंगलवार को पुलिस ने बरमाणा में एक टेंपरेरी नंबर कार को रोका जिसमे चेकिंग के दौरान 150.10 ग्राम चरस बरामद हुई कार में तीन युवा थे जो सभी कुल्लू के रहने वाले है पुलिस ने तीनों युवाओ को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.