ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की मुहिम ला रही रंग, कुल्लू के 2 युवकों को 1.20 KG चरस के साथ किया गिरफ्तार

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. सदर थाने के नजदीक लगाए गए नाके पर पुलिस ने कुल्लू के दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है. डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

bilaspur police arrested two youth with charas
बिलासपुर पुलिस ने चरस के साथ कुल्लू के दो युवकों को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:50 PM IST

बिलासपुर: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम जारी है. बिलासपुर जिले में भी अब लगातार नशे की खेप व नशा बेचने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात सदर थाना की टीम ने कुल्लू के दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है. सदर थाना बिलासपुर के नजदीक लगाए गए नाके पर पुलिस ने यह सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर ली है.

कुल्लू के दो युवकों से चरस बरामद

डीएसपी हेडक्वाटर राजकुमार ने बताया कि सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में नाका लगाया गया था. इस दौरान कुल्लू की ओर से आ रही जीप को चेकिंग के लिए रोका गया. जिसके बाद गाड़ी में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने मौके पर संदिग्धता के आधार पर युवकों को पकड़ लिया. ऐसे में जब जीप की चेकिंग की गई तो कंडक्टर सीट के नीचे एक बैग में एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी 66-7453 में दो युवक बैठे हुए थे. जिनकी पहचान जीप चालक श्यामलाल निवासी गांव बलोहनी डाकघर भेखली तहसील सदर कुल्लू उम्र 24 वर्ष और गाड़ी में सावर दूसरा आरोपी सुंदर पाल निवासी गांव उसली डाकघर बंदरोल तहसील थाना सदर कुल्लू उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये नशे की खेप कहां से ला रहे था और कहां सप्लाई करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: हजारों लोगों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध पानी, विभाग ने शुरू किया टैंक की मरम्मत का काम

बिलासपुर: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम जारी है. बिलासपुर जिले में भी अब लगातार नशे की खेप व नशा बेचने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात सदर थाना की टीम ने कुल्लू के दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है. सदर थाना बिलासपुर के नजदीक लगाए गए नाके पर पुलिस ने यह सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर ली है.

कुल्लू के दो युवकों से चरस बरामद

डीएसपी हेडक्वाटर राजकुमार ने बताया कि सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में नाका लगाया गया था. इस दौरान कुल्लू की ओर से आ रही जीप को चेकिंग के लिए रोका गया. जिसके बाद गाड़ी में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने मौके पर संदिग्धता के आधार पर युवकों को पकड़ लिया. ऐसे में जब जीप की चेकिंग की गई तो कंडक्टर सीट के नीचे एक बैग में एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी 66-7453 में दो युवक बैठे हुए थे. जिनकी पहचान जीप चालक श्यामलाल निवासी गांव बलोहनी डाकघर भेखली तहसील सदर कुल्लू उम्र 24 वर्ष और गाड़ी में सावर दूसरा आरोपी सुंदर पाल निवासी गांव उसली डाकघर बंदरोल तहसील थाना सदर कुल्लू उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये नशे की खेप कहां से ला रहे था और कहां सप्लाई करने जा रहे थे.

ये भी पढ़ें: खबर का असर: हजारों लोगों को पीने के लिए मिलेगा शुद्ध पानी, विभाग ने शुरू किया टैंक की मरम्मत का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.