बिलासपुर: एक फरवरी को केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बिलासपुर शहर के दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों से बातचीत की. स्थानीय दुकानदारों समेत बिलासपुर की जनता को भी इस बार के आम बजट से काफी उम्मीदें हैं.
स्थानीय दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बजट में केंद्र सरकार व्यापारियों को कुछ राहत देगी. वहीं, इनकम टैक्स स्लैब बढ़ोतरी की उम्मीद भी स्थानीय लोगों ने जताई है. वहीं, छोटे व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि ये बजट बड़े घरानों के लिए न होकर छोटे व्यापारियों के लिए भी राहत प्रदान करने वाला हो.
पढ़ें: आम बजट से महिलाओं को उम्मीदें, महंगाई कम करने की मांग