ETV Bharat / state

Bilaspur News: घुमारवीं का गांव पनियाला भूस्खलन की चपेट में, प्रशासन ने करवाए कई घर खाली, कई मकानों में आई दरारें - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं में भूस्खलन हुआ है. मलबा सड़क से निचले हिस्से में उतरकर पनियाला गांव में घुस गया. जहां कई घरों को नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर... (Ghumarwin Landslide News).

Landslide in Paniala village of Ghumarwin
सड़क पर मलबा.
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 5:52 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठी के अंतर्गत आने वाला पनियाला गांव एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आ गया है. जिससे गांव के कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गांव पनियाला के रहने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके कुछ देर बाद गांव के ऊपर की तरफ की पहाड़ी से हजारों टन मलबा गांव के घरों की तरफ आ गया. जिससे एक घर पूरी तरह से मलबे की चपेट आने से दब गया, जबकि कुछ गौशालाएं और शौचालय इस मलबे की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह से ध्वस्त हो गए.

इस घटना से गांव में मची चीख पुकार के बीच गांव के युवकों ने इकट्ठे होकर क्षतिग्रस्त हुए घरों से लोगों और गौशालाओं से मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार गांव के ऊपर की तरफ से जाने वाले घुमारवीं सरकाघाट सुपर हाईवे के साथ लगती पहाड़ी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ. जिससे सुपर हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया और तीन से चार फीट मलबा सड़क पर आ गया. यही नहीं यह मलबा सड़क से निचले हिस्से में उतरकर पनियाला गांव में घुस गया. जिससे गांव के कई मकानों में इस मलबे के घुसने से कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मकानों में दरारें आ गई.

Landslide in Paniala village of Ghumarwin
मलबे से घरों को भारी नुकसान.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घटना का मुआयना करने के बाद कुछ घरों को असुरक्षित घोषित कर इन्हें खाली करवा दिया. जिसके बाद इन घरों में रहने वाले परिवारों के रहने के लिए अस्थाई रूप से साथ के प्राइमरी स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किया गया.

Landslide in Paniala village of Ghumarwin
SDM घुमारवीं निरीक्षण करते हुए.

वहीं, दूसरी तरफ गांव के अधिकतर परिवार इस हादसे के बाद बेहद डरे हुए हैं और गांव के ज्यादातर लोग इन मकानों में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, जबकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि अगर थोड़ी सी भी और ज्यादा बारिश होती है तो पूरा का पूरा गांव भूस्खलन की चपेट में आकर ध्वस्त हो सकता है. हालांकि प्रशासन सारी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Landslide in Paniala village of Ghumarwin
लोगों के घरों में आई दरारें.

ये भी पढ़ें- Shimla Shiv Temple Landslide: 8 घंटे से मलबे में जिंदगी की तलाश, गए थे महाकाल को जल चढ़ाने, खुद काल के मुंह में समा गए

घुमारवीं/बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठी के अंतर्गत आने वाला पनियाला गांव एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आ गया है. जिससे गांव के कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गांव पनियाला के रहने वाले स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके कुछ देर बाद गांव के ऊपर की तरफ की पहाड़ी से हजारों टन मलबा गांव के घरों की तरफ आ गया. जिससे एक घर पूरी तरह से मलबे की चपेट आने से दब गया, जबकि कुछ गौशालाएं और शौचालय इस मलबे की चपेट में आने की वजह से पूरी तरह से ध्वस्त हो गए.

इस घटना से गांव में मची चीख पुकार के बीच गांव के युवकों ने इकट्ठे होकर क्षतिग्रस्त हुए घरों से लोगों और गौशालाओं से मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार गांव के ऊपर की तरफ से जाने वाले घुमारवीं सरकाघाट सुपर हाईवे के साथ लगती पहाड़ी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ. जिससे सुपर हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया और तीन से चार फीट मलबा सड़क पर आ गया. यही नहीं यह मलबा सड़क से निचले हिस्से में उतरकर पनियाला गांव में घुस गया. जिससे गांव के कई मकानों में इस मलबे के घुसने से कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ मकानों में दरारें आ गई.

Landslide in Paniala village of Ghumarwin
मलबे से घरों को भारी नुकसान.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घटना का मुआयना करने के बाद कुछ घरों को असुरक्षित घोषित कर इन्हें खाली करवा दिया. जिसके बाद इन घरों में रहने वाले परिवारों के रहने के लिए अस्थाई रूप से साथ के प्राइमरी स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम किया गया.

Landslide in Paniala village of Ghumarwin
SDM घुमारवीं निरीक्षण करते हुए.

वहीं, दूसरी तरफ गांव के अधिकतर परिवार इस हादसे के बाद बेहद डरे हुए हैं और गांव के ज्यादातर लोग इन मकानों में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, जबकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि अगर थोड़ी सी भी और ज्यादा बारिश होती है तो पूरा का पूरा गांव भूस्खलन की चपेट में आकर ध्वस्त हो सकता है. हालांकि प्रशासन सारी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Landslide in Paniala village of Ghumarwin
लोगों के घरों में आई दरारें.

ये भी पढ़ें- Shimla Shiv Temple Landslide: 8 घंटे से मलबे में जिंदगी की तलाश, गए थे महाकाल को जल चढ़ाने, खुद काल के मुंह में समा गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.