घुमारवीं/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के भराड़ी थाना के तहत हरितल्यांगर गांव में बंदूक के छर्रे लगने से 5 साल का एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चा गंभीर हालत में शिमला IGMC में दाखिल है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. गोली लगने की वजह क्या रही पुलिस इसकी जांच कर रही है. मासूम को गोली मारी गई है या घटना की वजह और रही है इसकी जांच की जा रही है. हैरानी इस बात की है कि किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी और घायल बच्चे को आईजीएमसी शिमला पहुंचा दिया गया, जहां से डॉक्टर ने भराड़ी पुलिस को सूचना दी.
उधर, शिमला- मटौर नेशनल हाइवे पर हरितलयांगर में ढाबा चलाने वाले राकेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह किराए के कमरे में ढाबा चलाता है. ढाबा संचालक ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे मकान मालिक कमल अपने 5 वर्षीय पोते को साथ लेकर आया व दोनों दादा पोता ढाबे के साथ वाले कमरे में चले गए. इसी दौरान कुछ ही पलों में अंदर से गोली चलने की आवाज आई.
ढाबा संचालक राकेश के मुताबिक जब वह अंदर गया तो बंदूक नीचे पड़ी थी, जबकि कमल ने अपने 5 साल के पोते को उठाया हुआ था. फोरेंसिक टीम ने इस सम्बंध में अहम साक्ष्य इकठ्ठे किए. घटनास्थल से 6 कारतूस, एक गन, गन पाऊडर और शराब की आधी बोलत सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. वहीं, डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल ने कहा कि मामले के संदर्भ में ढाबा संचालक के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, एक टीम आईजीएमसी भेजी गई है. हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.