ETV Bharat / state

Bilaspur Katha Factory: कत्था लीक होने से 6 KM तक गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल, फैक्ट्री सीज, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश - Bilaspur Gambharola Khadd

बिलासपुर जिले में कत्था फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के खिलाफ फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. मामले में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. गंभरोला खड्ड में कत्था मिलने से पानी खून की तरह लाल हो गया. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. (Bilaspur Katha Factory) (Mukesh Agnihotri on Katha leak in Gambhar Khadd)

Bilaspur Katha Factory
गंभरोला खड्ड में कत्था मिलने से लाल हुआ पानी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 7:27 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 7:56 AM IST

बिलसापुर में गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की गंभरोला खड्ड में कत्था मिलने से पूरी खड्ड का पानी लाल होगा. जिस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी की कत्था उद्योग से हुए रिसाव के कारण गंभरोला खड्ड में रसायन युक्त लाल पानी देखने को मिला है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी की मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कत्था फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और पानी के सैंपल भी ले लिए गए हैं. वहीं, डिप्टी सीएम ने बताया की गंभरोला खड्ड पर एक सिंचाई और एक पेयजल योजना भी है. पानी दूषित होने के चलते जिससे फिलहाल सप्लाई नहीं दी जा रही है. मामले में डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

  • आज बिलासपुर देऊत स्थित कत्था उद्योग से हुए रिसाव के कारण गम्भरोला खडड में रसायन युक्त लाल पानी देखने को मिला।

    इस मामले में त्वरित कारबाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और पानी के सैंपल ले लिए गए हैं। इस खडड पर एक सिंचाई व एक पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिससे फिलहाल पानी… pic.twitter.com/ZaO6idRug1

    — Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कत्था फैक्ट्री सीज: गौरतलब है कि बिलापुर जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे गंभरोला स्थित खड्ड में कत्था मिल जाने से पूरी खड्ड खून की तरह लाल हो गई. इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण करीब 6 किलोमीटर तक का खड्ड का पानी पूरी तरह से लाल हो गया. वहीं मामले में फौरन कार्रवाई को अमल में लाते हुए डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक द्वारा फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही पर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया.

ये है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार दयोथ के भूजण गांव का निवासी सुखराम लंबे समय से अपनी कत्था की फैक्ट्री चला रहा था. वीरवार शाम के समय सुखराम की फैक्ट्री में रखी गई 2 हजार लीटर की कत्था टैंकी पर पेड़ गिर गया. जिससे टैंकी लीक हो गई और लीक हुआ कत्था सीधे खड्ड के पानी में जा मिला. इसके बाद गंभरोला खड्डा का पूरा पानी लाल हो गया, मानों खड्ड में पानी नहीं खून उतर आया हो.

Bilaspur Katha Factory
लाल हुआ गंभरोला खड्ड का पानी

फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही: वहीं, खड्ड में कत्था मिलने से इस क्षेत्र की कई पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जानकारी के अनुसार गंभरोला खड्ड से साथ लगती 5 पंचायतों को पानी सप्लाई किया जाता है. ऐसे में पानी की सप्लाई न होने से लोगों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर के अधिकारी अतुल परमार ने बताया की फैक्ट्री के मालिक सुखराम को इसकी सारी जानकारी थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने इस मामले को हल्के में लिया और सारा कत्था खड्ड में चला गया. जिसके कारण खड्ड का पानी खराब हुआ है.

Bilaspur Katha Factory
गंभरोला खड्ड में कत्था हुआ लीक

पेयजल योजना की बंद: डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि गंभरोला खड्ड पर स्थित पेयजल योजनाओं को कुछ समय के लिए बंद किया गया है. लोगों को पानी की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी प्रशासन ने वैकल्पिक रास्ता अपनाया है. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के चलते फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. डीसी बिलासपुर ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Kiratpur Manali Fourlane: बिलासपुर, मंडी और कुल्लू में खुलेंगे ट्रैफिक एवं टूरिस्ट पुलिस स्टेशन, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

बिलसापुर में गंभरोला खड्ड का पानी हुआ लाल

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की गंभरोला खड्ड में कत्था मिलने से पूरी खड्ड का पानी लाल होगा. जिस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी की कत्था उद्योग से हुए रिसाव के कारण गंभरोला खड्ड में रसायन युक्त लाल पानी देखने को मिला है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी की मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कत्था फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और पानी के सैंपल भी ले लिए गए हैं. वहीं, डिप्टी सीएम ने बताया की गंभरोला खड्ड पर एक सिंचाई और एक पेयजल योजना भी है. पानी दूषित होने के चलते जिससे फिलहाल सप्लाई नहीं दी जा रही है. मामले में डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

  • आज बिलासपुर देऊत स्थित कत्था उद्योग से हुए रिसाव के कारण गम्भरोला खडड में रसायन युक्त लाल पानी देखने को मिला।

    इस मामले में त्वरित कारबाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और पानी के सैंपल ले लिए गए हैं। इस खडड पर एक सिंचाई व एक पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिससे फिलहाल पानी… pic.twitter.com/ZaO6idRug1

    — Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कत्था फैक्ट्री सीज: गौरतलब है कि बिलापुर जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे गंभरोला स्थित खड्ड में कत्था मिल जाने से पूरी खड्ड खून की तरह लाल हो गई. इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण करीब 6 किलोमीटर तक का खड्ड का पानी पूरी तरह से लाल हो गया. वहीं मामले में फौरन कार्रवाई को अमल में लाते हुए डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक द्वारा फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही पर फैक्ट्री को सीज कर दिया गया.

ये है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार दयोथ के भूजण गांव का निवासी सुखराम लंबे समय से अपनी कत्था की फैक्ट्री चला रहा था. वीरवार शाम के समय सुखराम की फैक्ट्री में रखी गई 2 हजार लीटर की कत्था टैंकी पर पेड़ गिर गया. जिससे टैंकी लीक हो गई और लीक हुआ कत्था सीधे खड्ड के पानी में जा मिला. इसके बाद गंभरोला खड्डा का पूरा पानी लाल हो गया, मानों खड्ड में पानी नहीं खून उतर आया हो.

Bilaspur Katha Factory
लाल हुआ गंभरोला खड्ड का पानी

फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही: वहीं, खड्ड में कत्था मिलने से इस क्षेत्र की कई पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जानकारी के अनुसार गंभरोला खड्ड से साथ लगती 5 पंचायतों को पानी सप्लाई किया जाता है. ऐसे में पानी की सप्लाई न होने से लोगों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिलासपुर के अधिकारी अतुल परमार ने बताया की फैक्ट्री के मालिक सुखराम को इसकी सारी जानकारी थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने इस मामले को हल्के में लिया और सारा कत्था खड्ड में चला गया. जिसके कारण खड्ड का पानी खराब हुआ है.

Bilaspur Katha Factory
गंभरोला खड्ड में कत्था हुआ लीक

पेयजल योजना की बंद: डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि गंभरोला खड्ड पर स्थित पेयजल योजनाओं को कुछ समय के लिए बंद किया गया है. लोगों को पानी की कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी प्रशासन ने वैकल्पिक रास्ता अपनाया है. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के चलते फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. डीसी बिलासपुर ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढे़ं: Kiratpur Manali Fourlane: बिलासपुर, मंडी और कुल्लू में खुलेंगे ट्रैफिक एवं टूरिस्ट पुलिस स्टेशन, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

Last Updated : Sep 1, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.