ETV Bharat / state

हितेश ठाकुर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हजारों रुपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाया - कंदरौर के हितेश ठाकुर

कंदरौर के हितेश ठाकुर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल. हजारों रुपये भरा रुपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाया.

बिलासपुर के हितेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:49 PM IST

बिलासपुर: आज के दौर में भी ईमानदारी और सच्चाई जीवित है इसका जीता जागता उदारहण कंदरौर के हितेश ठाकुर ने पेश किया है. पिछले दिनों हितेश को कंदरौर चौक पर रुपयों से भरा एक पर्स मिला था.

पर्स में कुछ जरूरी कागजात और 10 हजार रुपये की राशि थी. हितेश ने पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी कि मिसाल पेश की है. युवक की ईमानदारी पर समाजसेवी संस्था ने युवक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.

हितेश ने पैसे लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है, जिससे अन्य लोगों को भी संदेश मिला है कि कलयुग के इस दौर में देवभूमि हिमाचल के लोग ईमानदार हैं.

बिलासपुर: आज के दौर में भी ईमानदारी और सच्चाई जीवित है इसका जीता जागता उदारहण कंदरौर के हितेश ठाकुर ने पेश किया है. पिछले दिनों हितेश को कंदरौर चौक पर रुपयों से भरा एक पर्स मिला था.

पर्स में कुछ जरूरी कागजात और 10 हजार रुपये की राशि थी. हितेश ने पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी कि मिसाल पेश की है. युवक की ईमानदारी पर समाजसेवी संस्था ने युवक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है.

हितेश ने पैसे लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है, जिससे अन्य लोगों को भी संदेश मिला है कि कलयुग के इस दौर में देवभूमि हिमाचल के लोग ईमानदार हैं.

Intro:स्लग। आज के दौर में भी ईमानदारी और सच्चाई जीवित है इसका जीता जागता उदारहण कंदरौर के हितेश ठाकुर ने पेश किया है पिछले दिनों हितेश को कंदरौर चौक पर रूपयों से भरा एक पर्स मिला था और उसमे कुछ जरूरी कागजात मिले थे पर्स खोंलने पर उन्हें उस पर्स में 10 हजार रुपये मिले थे तथा कुछ जरूरी कागजात भी मिले हितेश ने उजे असली मालिक का पता निकाल कर ये पैसे लौटाकर न केवल ईमानदारी का परिचय दिया बल्कि युबाओं के लिए संदेश भी दिया कि आज भी देवभूमि व्यासपुर में ईमानदारी से कम किया जाता है और किसी की खोई हुई चीज उसे बापिश मिलती है इस नेक काम के लिए समाजसेवी संस्था के प्रधान अजय ठाकुर और संस्था के पदाधिकारियों ने हितेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ताकि ईमानदारी की मशाल जीवत रह सके इस मौके पर कंदरौर पंचायत के उपप्रधान और स्थानीय दुकानदार भी मौजूद रहेBody:EmgConclusion:स्लग। आज के दौर में भी ईमानदारी और सच्चाई जीवित है इसका जीता जागता उदारहण कंदरौर के हितेश ठाकुर ने पेश किया है पिछले दिनों हितेश को कंदरौर चौक पर रूपयों से भरा एक पर्स मिला था और उसमे कुछ जरूरी कागजात मिले थे पर्स खोंलने पर उन्हें उस पर्स में 10 हजार रुपये मिले थे तथा कुछ जरूरी कागजात भी मिले हितेश ने उजे असली मालिक का पता निकाल कर ये पैसे लौटाकर न केवल ईमानदारी का परिचय दिया बल्कि युबाओं के लिए संदेश भी दिया कि आज भी देवभूमि व्यासपुर में ईमानदारी से कम किया जाता है और किसी की खोई हुई चीज उसे बापिश मिलती है इस नेक काम के लिए समाजसेवी संस्था के प्रधान अजय ठाकुर और संस्था के पदाधिकारियों ने हितेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ताकि ईमानदारी की मशाल जीवत रह सके इस मौके पर कंदरौर पंचायत के उपप्रधान और स्थानीय दुकानदार भी मौजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.