बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर से विधायक त्रिलोक जमवाल के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. किसी अनजान आरोपी ने एक साइबर कैफे संचालक को फोन किया और खुद को विधायक त्रिलोक जमवाल का पर्सनल असिस्टेंट बता कर 24,886 रुपये ठग लिए. मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
फ्रॉड का यह मामला बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल के नाम से सामने आया है. जिसमें फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने खुद को त्रिलोक जमवाल का पीए बता कर साइबर कैफे संचालक अजय चौहान को 24,886 रुपए का चूना लगा दिया. अब वही व्यक्ति बिलासपुर में लगातार अन्य लोगों को भी टारगेट बना रहा है.
![Bilaspur Fraud Case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-11-2023/hp-blp-01-bilaspur-news-photo-hp10012_21112023182104_2111f_1700571064_910.jpg)
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में हुए इस फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने खुद को विधायक त्रिलोक जमवाल का पीए बताया और विधायक की बेटी की फीस तुरंत ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट की. जिस पर साइबर कैफे वाले व्यक्ति ने मेन मार्केट स्थित अपने परिचित अजय चौहान मनी ट्रांसफर करने वाले को फोन किया, जिसने 24,886 रूपये ठग के बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए और जब उसने किसी परिचित से विधायक को पेमेंट के लिए संपर्क किया तो, उन्होंने इस बात से इनकार किया. विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी को भी ऐसा नहीं कहा, तब साइबर कैफे संचालक को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है.
अजय चौहान ने इस बारे में बिलासपुर सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. मामले में पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है. वहीं, विधायक त्रिलोक जमवाल ने भी पुलिस को सूचित करके मामले में कारवाई करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: एचपीयू हिंसा मामले में 6 एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार, नाराज छात्र नेताओं का थाना के बाहर प्रदर्शन