ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर का जन्मदिन सेवा सप्ताह में मना रहा बिलासपुर किक्रेट संघ, नौनिहालों को बांटी खेल साम्रगी - बिलासपुर न्यूज

केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के जन्मदिन के रूप में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर ने नौनिहालों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बच्चों को खेल गतिविधियों के प्रति जागरुक किया गया.

bilaspur cricket association celebrated Anurag Thakur's birthday as a service week
अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 6:13 PM IST

बिलासपुर: जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के तत्वावधान में केंद्रीय वित राज्य अनुराग ठाकुर का जन्मदिवस इन दिनों सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के तहत सोमवार शाम बिलासपुर नगर के कहलूर सेवा विकास संस्थान ने नौनिहालों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्थान के अध्यक्ष सन्नी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

बता दें कि इस दौरान मुख्यातिथि विशाल जगोता ने नौनिहालों के लिए चलाई जा रही खेल गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें खेल सामग्री भेंट की. इस अवसर पर विशाल ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.उन्होंने कहा कि नशा समाज में एक ऐसी बुराई है जो न सिर्फ नशे के आदि व्यक्ति की जान को अपने साथ ले जाती है, बल्कि पूरे समाज को भी खोखला कर देती है. उन्होंने कहा कि नशा करने वाले लोगों का कभी भी विकास नहीं हो पाता है.

जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने इस दौरान कहलूर सेवा विकास संस्थान के सभी पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चों को खेल के मैदान के साथ जोड़ना अपने आप में बड़ी बात है. जगोता ने कहा कि खेलों से जुड़ने वाले बच्चे कभी नशे की चपेट में नहीं आते है. वहीं, कहलूर सेवा विकास संस्थान के अध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि विशाल जगोता का उन्हें हमेशा सहयोग मिलता रहा है. उनके कुशल मार्गदर्शन में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. सन्नी ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जिला क्रिकेट संघ की ओर से बच्चों को फ्रूट और बिस्किट भी बांटे.

बिलासपुर: जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के तत्वावधान में केंद्रीय वित राज्य अनुराग ठाकुर का जन्मदिवस इन दिनों सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के तहत सोमवार शाम बिलासपुर नगर के कहलूर सेवा विकास संस्थान ने नौनिहालों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्थान के अध्यक्ष सन्नी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

बता दें कि इस दौरान मुख्यातिथि विशाल जगोता ने नौनिहालों के लिए चलाई जा रही खेल गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें खेल सामग्री भेंट की. इस अवसर पर विशाल ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.उन्होंने कहा कि नशा समाज में एक ऐसी बुराई है जो न सिर्फ नशे के आदि व्यक्ति की जान को अपने साथ ले जाती है, बल्कि पूरे समाज को भी खोखला कर देती है. उन्होंने कहा कि नशा करने वाले लोगों का कभी भी विकास नहीं हो पाता है.

जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने इस दौरान कहलूर सेवा विकास संस्थान के सभी पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चों को खेल के मैदान के साथ जोड़ना अपने आप में बड़ी बात है. जगोता ने कहा कि खेलों से जुड़ने वाले बच्चे कभी नशे की चपेट में नहीं आते है. वहीं, कहलूर सेवा विकास संस्थान के अध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि विशाल जगोता का उन्हें हमेशा सहयोग मिलता रहा है. उनके कुशल मार्गदर्शन में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. सन्नी ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जिला क्रिकेट संघ की ओर से बच्चों को फ्रूट और बिस्किट भी बांटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.