बिलासपुर: त्योहारी सीजन के बीच हुई भारी बारिश ने बिलासपुर के मौसम में भी करवट ला दी है. दो दिन हुई बारिश के चलते अब एक बार फिर से बिलासपुर शहर धुंध के आगोश में आ गया है. सुबह और शाम को बिलासपुर शहर में धुंध पड़ रही है. लोग अपनी गाड़ियों की लाइटें जलाकर ड्राइव कर रहे है. भारी बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है.
वहीं, काफी समय से शुष्क ठंड होने की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे थे, लेकिन अब बारिश होने की वजह से शुष्क ठंड थोड़ी खत्म हुई है. यह बारिश अब लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्व होगी. बता दें कि काफी लंबे समय से बिलासपुर जिला में बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में यहां पर कोरोना के साथ अन्य शुष्क बीमारियों का भी आंकड़ा बढ़ गया था, प्रतिदिन सर्दी जुकाम के मामले जिला अस्पताल में पहुंच रहे थे.
ऐसे में अब यहां अब बारिश होने की वजह से इस शुष्क बीमारियों से भी निजात मिलेगी. साथ ही किसानों को भी इस बारिश से लाभ मिलेगा. बारिश न होने की वजह से किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा था, लेकिन अब किसानों की फसल भी सही होगी और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक होगा.
अंगीठियों का सहारा ले रहे लोग
लोगों ने ठंड से बचने के लिए अंगीठियों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. दुकानदार सुबह-सुबह दुकानों के बाहर आग जलाकर ठंड से बच रहे हैं. सूरज भी काफी देर से निकल रहा हैं, जिससे ठंड अधिक होती जा रही है. हालांकि, शहर के साथ लगते इलाकों में धूप जल्द आ जाती है, लेकिन शहर में धूप 10-11 बजे के बाद ही आती है.
इन बातों का रखें ध्यान
- ठंडा पानी न पीएं,
- धुंध में बाहर न निकलें,
- ठंड में ढक कर रहें,
- सुबह.सुबह सैर पर न जाएं और
- दोपहिया वाहन का कम प्रयोग करें